रीवा एमपी: कोरोना से बचाव के लिए शासन के निर्देशानुसार रीवा जिले में तीन जनवरी से 15 से 18 साल तक के किशोरों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाये जायेंगे। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला शिक्षा अधिकारी को किशोर तथा किशोरियों के टीकाकरण के संबंध में निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने कहा है कि तीन जनवरी से किशोरों को टीके लगाये जायेंगे। इसके लिए आनलाइन पंजीयन एक जनवरी से आरंभ हो जायेगा। टीकाकरण केन्द्र में भी आधार कार्ड से किशोरों को पंजीयन कराकर टीकाकरण की सुविधा दी जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों के स्थान पर स्कूलों में टीकाकरण केन्द्र बनाकर किशोरों का टीकाकरण करायें। शासकीय तथा निजी स्कूलों में केन्द्र बनाकर टीकाकरण करें। इन केन्द्रों में विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी किशोरों को टीकाकरण की सुविधा दें।
कलेक्टर ने कहा कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एक जनवरी तक किशोरों के टीकाकरण केन्द्रों का निर्धारण कर व्यापक प्रचार-प्रसार करायें। इन केन्द्रों में केवल किशोरों को ही टीके लगेंगे। प्रत्येक केन्द्र में पर्याप्त मात्रा में कोवैक्सीन तथा इसे लगाने के लिए प्रशिक्षित कर्मचारी तैनात करें। टीकाकरण केन्द्र में पंजीयन, टीकाकरण तथा टीका लगने के बाद 30 मिनट तक प्रतीक्षा करने के लिए तीन अलग-अलग कक्षों की व्यवस्था कराये। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को सभी शासकीय तथा निजी स्कूलों में पढ़ रहे 15 से 18 साल तक के हर विद्यार्थी को टीकाकरण की सूचना देकर टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने सामाजिक संगठनों एनसीसी तथा स्काउड गाइड से किशोरों के टीकाकरण में सहयोग की अपील की है.