मुख्यमंत्री आवास योजना -(ग्रामीण) के अन्तर्गत प्रदेश के एक लाख से अधिक पात्रों को मिला आवास
इटावा यूपी : प्रदेश में संचालित मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण पूर्णतः राज्य सहायतित योजना है, जो प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा फरवरी, 2018 से प्रारम्भ की गयी है। इस योजना का उद्देश्य प्राकृतिक आपदा, कालाजार, वनटांगिया, मुसहर, नट, चेरो, सहरिया, कोल, थारू वर्ग, जे.ई./ए.ई.एस. से प्रभावित, कुष्ठ रोग से प्रभावित परिवार एवं प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की पात्रता से आच्छादित परन्तु एस.ई.सी.सी.-2011 के आधार पर तैयार पात्रता सूची में नाम न सम्मिलित होने वाले छतविहीन एवं आश्रय विहीन कच्चे जर्जर आवासों में रह रहे परिवारों को आवास उपलब्ध कराना है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा तत्काल छत मुहैया कराने हेतु जरूरतमंदों के लिये दी जा रही इस आवास की इकाई लागत सामान्य क्षेत्रों के लिए रू.01 लाख 20 हजार तथा नक्सल प्रभावित जनपदों के लिए रू. 01 लाख 30 हजार निर्धारित है। अतिआवश्यक लोगों के लिये निर्मित इस आवास का क्षेत्रफल 25 वर्गमीटर निर्धारित किया गया है। आवास में शौचालय हेतु धनराशि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत पंचायती राज विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जाती है.