कल तीन जनवरी,2022 से जिले के 15 दे 218 वर्ष के किशोर/किशोरियों का टीकाकरण होगा शुरू।
सीतामढी बिहार: प्रभारी जिला पदाधिकारी विनय कुमार यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में 15 वर्ष से 18 वर्ष आयु वर्ग की किशोर और किशोरियों का सफलतापूर्वक कोविड-19 टीकाकरण,कोविड टेस्टिंग बढ़ानेआदि को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। उन्होंने टीकाकरण को लेकर अब तक कि तैयारियो का विस्तार से समीक्षा किया एवम निर्देश दिया कि 15 से 18 आयु वर्ग के टीकाकरण को लेकर कम से कम प्रत्येक प्रखंड में पाँच सेशन साइट रखे। उन्होंने कहा कि तेजी के साथ कोविड-19 टीकाकरण, कोविड जाँच में तेजी एवम कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन कोरोना वायरस बढ़ते संक्रमण से बचाव का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण में लक्ष्य के अनुरूप जिले के नागरिकों को प्रथम एवं द्वितीय डोज से आच्छादित किया गया है। शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है।
वैसे किशोर/किशोरी जो 15 से 18 वर्ष के हैं अर्थात जिनका जन्म 2007 या उसके पूर्व हुआ है, इस आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए दिनांक 01 जनवरी 2022 से कोविन पोर्टल पर उपलब्ध लाभार्थियों द्वारा आॅन लाईन पंजीकरण की सुविधा शुरू हो गई है, इसके साथ ही 03 जनवरी 2022 से टीकाकरण के लिए निर्धारित सत्रों में वाक् इन (भ्रमण) कर भी टीकाकरण से आच्छादित किया जायेगा। टीकाकरण के सत्रों का आयोजन प्राथमिकता के आधार पर प्रत्येक प्रखंड के 5 चिन्हित उच्च एवं इंटरमीडिएट विद्यालय के स्तर पर किया जायेगा।इसको लेकर सभी संबधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया जा चुका है।
भारत सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोर और किशोरियों को केवल कोवैक्सिन टीका का दो खुराक 28 दिन के अंतराल पर दिया जायेगा। टीकाकरण के सफल संचालन के लिए प्रखंड स्तर पर सूक्ष्म कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया गया जिससे कि सभी लक्षित लाभार्थियों को आच्छादित किया जा सके। जिले के प्रत्येक प्रखंड के 5 चिन्हित विद्यालय में दिनांक 03 जनवरी 2022 को बृहत स्तर पर इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जायेगा। विद्यालयों में टीकाकरण सत्र के आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया। 15 से 18 वर्ष के किशोर और किशोरियों की संख्या 2.59 लाख है। इसके अतिरिक्त हेल्थ वर्कर,फ्रंट लाइन वर्कर एवम 60 वर्ष से ऊपर गंभीर बीमारियों से पीड़ित नागरिकों को बूस्टर डोज़ देने को लेकर भी व्यापक रूप चर्चा की गई। प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा इसको लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर, बढ़ते मामले को देखते हुए हमें वेहद सतर्कता बरतनी होगी। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को टीकाकरण एवम कोविड जाँच में तेजी लाने का निर्देश दिया,साथ ही कोविड अनुरूप व्यवहारों को पालन करने को लेकर अभियान चलाने का भी निर्देश दिया। उक्त बैठक में सिविलसर्जन, डीपीएम, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे.