रीवा

कलेक्टर ने 15 से 18 साल के किशोरों के टीकाकरण के लिए निर्देश दिए

कलेक्टर ने 15 से 18 साल के किशोरों के टीकाकरण के लिए निर्देश दिए

रीवा एमपी: कोरोना से बचाव के लिए शासन के निर्देशानुसार रीवा जिले में तीन जनवरी से 15 से 18 साल तक के किशोरों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाये जायेंगे। जिले की अनुमानित जनसंख्या के अनुसार 15 से 18 आयु वर्ग के व्यक्तियों की संख्या लगभग एक लाख 72 हजार है इन्हें तीन जनवरी से टीके लगाये जा रहे हैं। टीकाकरण के लिए एक जनवरी से आनलाइन पंजीयन शुरू हो गया है। किशोर-किशोरियों का टीकाकरण करने के लिए शासकीय तथा निजी स्कूलों में टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं। जिले में 272 स्कूलों में किशोर-किशोरियों को टीके लगाये जायेंगे। इनमें विकासखण्ड त्योंथर में 31, गंगेव में 17, गोविंदगढ़ में 26, हनुमना में 18, जवा में 7, नईगढ़ी में 30, सिरमौर में 52, मऊगंज में 15 तथा रायपुर कर्चुलियान में 37 स्कूलों में टीके लगाये जायेंगे। रीवा नगर निगम क्षेत्र में टीकाकरण के लिए 39 शासकीय तथा निजी स्कूलों को केन्द्र बनाया गया है।

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला शिक्षा अधिकारी को किशोर तथा किशोरियों के टीकाकरण के संबंध में निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने कहा है कि तीन जनवरी से किशोरों को टीके लगाये जायेंगे। इसके लिए आनलाइन पंजीयन एक जनवरी से आरंभ हो गया है। टीकाकरण केन्द्र में भी आधार कार्ड से किशोरों को पंजीयन कराकर टीकाकरण की सुविधा दी जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों के स्थान पर स्कूलों में टीकाकरण केन्द्र बनाकर किशोरों का टीकाकरण करायें। शासकीय तथा निजी स्कूलों में केन्द्र बनाकर टीकाकरण करें। इन केन्द्रों में विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी किशोरों को टीकाकरण की सुविधा दें।

कलेक्टर ने कहा कि किशोरों के लिए टीकाकरण केन्द्रों का निर्धारण कर दिया गया है। इन केन्द्रों में केवल किशोरों को ही टीके लगेंगे। प्रत्येक केन्द्र में पर्याप्त मात्रा में कोवैक्सीन तथा इसे लगाने के लिए प्रशिक्षित कर्मचारी तैनात करें। टीकाकरण केन्द्र में पंजीयन, टीकाकरण तथा टीका लगने के बाद 30 मिनट तक प्रतीक्षा करने के लिए तीन अलग-अलग कक्षों की व्यवस्था कराये। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को सभी शासकीय तथा निजी स्कूलों में पढ़ रहे 15 से 18 साल तक के हर विद्यार्थी को टीकाकरण की सूचना देकर टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने सामाजिक संगठनों एनसीसी तथा स्काउड गाइड से किशोरों के टीकाकरण में सहयोग की अपील की है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button