विधानसभा सामान्य निवार्चन-2022 को सकुशल व निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराए जाने हेतु मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न
विशाल समाचार इटावा टीम
इटावा यूपी : विधानसभा सामान्य निवार्चन-2022 में लगाए गए मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण विकास भवन के प्रेरणा सभागार में संचालित किया गया। प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय ने कहा कि किसी भी निर्वाचन में मास्टर ट्रेनर की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होती है, किसी को चाहे जितना प्रशिक्षित किया जाए परंतु वह व्यक्ति कभी भी परिपूर्ण नहीं हो सकता। किसी को प्रशिक्षत करना बहुत ही कठिन कार्य होता है इसलिए निर्वाचन हेतु लगाए गए मास्टर ट्रेनर गहनता पूर्व प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि आप लोग भी भली-भांति प्रशिक्षण दे सकें। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी की हस्त पुस्ितका का भली-भांति अध्ययन करें ताकि सभी प्रकार की संकायें दूर हो सके। ई. वी.एम. व वी. वी. पैट के परिचालन,कनेक्शन, माकपोल आदि को भली – भांति सीख लें, जिससे मतदान दिवस पर किसी भी समस्या का तत्काल निराकरण कर सकें।
इस अवसर पर जिला जिला विकास अधिकारी दीनदयाल वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी प्रशांत कुमार , भूमि संरक्षण अधिकारी प्रमोद कुमार , प्रधानाचार्य आईटीआई हेमलता यादव, डीसी मनरेगा शौकत अली प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज पूरन पाल सिंह, मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।