नोडल अधिकारियों एवं निर्वाचन कार्य हेतु सम्बद्ध किये जाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोविड -19 से बचाव हेतु डबल डोज वैक्सीनेशन प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराये
विशाल समाचार इटावा टीम
इटावा यूपी: मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि शासन द्वारा विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को दृष्टिगत रखते मतदान कार्मियों कों नोडल अधिकारियों एवं निर्वाचन कार्य हेतु सम्बद्ध किये जाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोविड -19 से बचाव हेतु डबल डोज वैक्सीनेशन प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये है । क्रम में सभी कार्यालय अध्यक्षों को निर्देशित किया जाता हैं कि अपने कार्यालय के समस्त कर्मचारियों के सम्बन्ध में अवगत हो ले कि सभी को कोविड -19 के बीमारी से बचाव हेतु वैक्सीनेशन करा लिया गया है । यदि किसी कर्मचारी द्वारा वैक्सीनेशन नहीं कराया गया है तो वह तत्काल कोविड -19 वेक्सीन की पहली डोज लगवाना सुनिश्चित करे एवं द्वितीय डोज समय से लगवा लें । यदि कोई कर्मचारी / अधिकारी बूस्टर डोज के लिये अह हैं तो उन्हें बूस्टर डोज भी लगवाई जाये इसके लिये डा. श्री निवास डिप्टी सी. एम.ओ. से म. न.: 9457588896 , मुख्य चिकित्साधिकारी मो० न० 9456432621 , एवं कन्ट्रोल रूम ( आई० सी० सी० सी० ) फोन नं.: 05888-259697,258500 पर सम्पर्क स्थापित करें । उन्होने सभी से अपेक्षा है कि समस्त कर्मचारियों का वैक्सीनेशन कराने का प्रमाण पत्र भी इस कार्यालय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें .