जिले में 30 जनवरी को ली जाएगी नशामुक्ति की ई शपथ
रीवा एमपी: राष्ट्रपिता महात्मागांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी पूरे देश में मद्य निषेध दिवास के रूप में मनाई जाती है। इस वर्ष कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए 30 जनवरी को नशामुक्ति की ई शपथ ली जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने बताया कि नशामुक्ति की ई शपथ लेने के लिए वेबसाइट माईजीओभी डॉट इन पर जाकर लिंक पीएलईडीजीई डॉट माईजीओभी डॉट इन/फाईट अगेंस्ट ड्रग एब्यूज पर जाकर शपथ ली जा सकती है। अपना नाम तथा पता दर्ज करने पर ई शपथ ऑनलाइन दर्ज हो जाएगी।
कलेक्टर ने नगरीय निकाय के अधिकारियों तथा ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर मद्य निषेध दिवस आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करके युवाओं तथा समाज के सभी वर्गों को नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूक करें। नशे से तन, मन और धन तीनों का विनाश होता है। नशा सामाजिक बुराई होने के साथ-साथ पारिवारिक समस्याओं का भी प्रमुख कारण है। नशे के शिकार व्यक्ति सहजता से अपराध की दुनिया में पहुंच जाते हैं। इसलिए हर व्यक्ति को नशे से दूर रखने के लिए जागरूक करने के प्रयास करें। सभी अधिकारी ई शपथ लेकर प्रतिवेदन उप संचालक सामाजिक न्याय कार्यालय में प्रस्तुत करें।