आयुक्त कानपुर मण्डल कानपुर डा. राजशेखर द्वारा कोविड अस्पताल (एच.सी.विंग), का निरीक्षण किया
इटावा यूपी: आयुक्त कानपुर मण्डल कानपुर डा. राजशेखर द्वारा कोविड अस्पताल (एच.सी.विंग), का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया कि जनपद में 228 वेन्टीेलेटर है जिसमें जिला अस्पताल में 18 वेंटीलेटर, 207 वेन्टीलेटर सैफई में एवं 03 सी.एच.सी पर है। निरीक्षण के दौरान उपस्थित डाक्टर,पैरामेडिकल स्टाफ में से कुछ ने पहचान पत्र अपने गले में नहीं पहन रखे थे और ना ही डेस थे। इस घोर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देष दिये कि डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ जिनकी डियूटी है वह डेस मे रहें और अपना पहचान गले डालकर रखें ताकि उनकी पहचान स्टाफ के रूप में हो सके। पहचान पत्र, डेस मे न होने के कारण किसी प्रकार की घटना हो सकती है।
इसके बाद आयुक्त महोदय ने आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान जनपद मे स्थापित आक्सीजन प्लांटों की जानकारी करने पर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 09 आक्सीजन प्लांट स्थापित है जो सभी संचालित है। उन्होने आक्सीजन प्लांट के प्योरिटी की जानकारी करने पर बताया गया इसकी जांच हुई है। इस पर उन्होने आक्सीजन प्लांट का नाम, कितनी क्षमता का है, हर बेड सप्लाई की टेस्टिंग, स्टाफ आदि की सूचना उपलब्ध कराये जाने के निर्देष दिये।
इससे पूर्व विकास भवन के आडीटोरियम सभागार में संचालित आई.सी.सी.सी.का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होने पाजिटिव आये होम आइसोलेट शशिवेन्द्र कुमार के मोबाइल नम्बर पर उसके स्वास्थ्य के बारे में तथा आर.आर,टीम द्वारा सम्पर्क किये जाने के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर उनके द्वारा बताया गया कि आर. आर. टीम द्वारा मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया गया है जब मैं पाजिटिव पाया गया था उसके 5 दिन बाद दुबारा जांच करायी तो रिपोर्ट निगेटिव पायी गयी, अस्पताल से दवायें उपलब्ध करायी गयी। अब में स्वस्थ हूं किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है। इस पर उन्होने सभी आर आर टीमों को सक्रिय किये जाने के निर्देष दिये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रुति सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. भगवानदास अपर जिलाधिकारी वि.रा. जय प्रकाष, जिला विकास अधिकारी दीनदयाल वमाZ सहित अन्य संबंधित अध्िाकारी उपस्थित रहे।