उक्त निर्देष आयुक्त कानपुर मण्डल कानपुर डा. राजशेखर ने कान्हा गौशाला राहतपुरा का निरीक्षण के दौरान दिये।
इटावा यूपी: अस्थायी गौ आश्रय स्थलों पर ग्रामीण क्षेत्र के गौवंषों को संरक्षित किये जाने, गौवंषों के संरक्षण हेतु वृहद गौशाला की मांग किये जाने, कैम्प आयोाजित कर शेष गौवंषों इयर टैनिंग कराये जाने, बीमार गौवंषों जिन्हें मेडिसिन दी जा रही उनके टैग नम्बर रजिस्टर में अंकित किये जाने, डेथ रजिस्टर बनाये जाने के निर्देष दिये।
उक्त निर्देष आयुक्त कानपुर मण्डल कानपुर डा. राजशेखर ने कान्हा गौषाला राहतपुरा का निरीक्षण के दौरान दिये। उन्होंने निरीक्षण में पाया कि 241 गौवंश सरक्षित है जिसमें 219 गौवंषेा की इयरटैगिंग की गई है। शेष गौवंषों की इयरटेगिंग न होने की जानकारी करने पर बताया गया कि गौशाला में नये गौवंश लाये गये है इसलिए अभी इयरटैगिंग बाकी है। इस पर उन्होने कहा एक सप्ताह के अन्दर कैम्प आयोजित सभी गौवंषों की इयरटैगिंग करायी जाये। डेथ पशुओं की जानकारी करने पर बताया कि यह गौशाला अक्टूबर में प्रारभ्भ हुई है तबसे गभ्भीर रूप से घायल 04 गौवंषों की मृत्यु हुई है।
निरीक्षण के दौरान डेथ रजिस्टर बना न पाये जाने पर डेथ रजिस्टर बनाये जाने उसमें निर्धारित सभी प्रविष्टियों का अंकन किये जाने के निर्देष दिये। चारा एवं दवा की उपलब्धता की जानकारी करने पर पाया कि दवा, चारा की कोई कमी नहीं है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रुति सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय,,अपर जिलाधिकारी वि.रा. जय प्रकाश, जिला विकास अधिकारी दीनदयाल वर्मा अधिषासी अधिकारी नगर पालिका परिषद विनय कुमार मणि त्रिपाठी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. अशोक कुमार उपस्थित रहे।