विकेश कुमार पूर्वे प्रतिनिधी सीतामढी
#Sitamarhi Bihar
सीतामढी रेलवे स्टेशन पर हजारों छात्रों ने घण्टों से रेलवे ट्रैक का चक्का जाम कर दिया छात्रों की माने तो सन 2019 रेलबे बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसकी अभीतक बहालियां नही हुई। इसी को लेकर आये गुस्से में आज छात्रों ने जिला सीतामढ़ी रेलबे स्टेशन पर रेल ट्रैक का का कई घंटों तक चक्का जाम कर दिया। जिससे रेलबे को कुछ गाड़ियों के रूट बदलने पडे,
जिसमें मुख्य मांगें इस तरह थीं।
1. 103739 ग्रुप डी पद की बहाली के लिए 2019 में रेलवे बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसमे केवल एक ही परीक्षा( पीटी)की बात थी। लेकिन आज 23 जनवरी 22 को 3 वर्ष बाद बोर्ड ने इसमें दो चरण (एक पिटी और मेंस )के लिए नोटिफिकेशन जारी किया । जबकि 23 फरवरी 22 से परीक्षा होनी है।
2. RRB NTPC – 35277 पद के लिए – 2019 में नोटिफिकेशन जारी किया। जिसका परीक्षा 2021 में पूर्ण हुआ। इसका रिकल्ट 15 जनवरी 2022 को प्रकाशित किया। जिस में भारी गड़बड़ी हुई है। छात्रों का मांग है कि रेलवे बहाली के रिवाइजड़ रिजल्ट और एक कट ऑफ बनाया जाए। नोटिफिकेशन के अनुसार सीट का 20 गुना रिजल्ट प्रकाशित हो। जो कि 11 गुना रिजल्ट ही है।
3. रेलवे अपने बहलियों का कलेंडर जारी करे।