विकेश कुमार पूर्वे प्रतिनिधी सीतामढी
Sitamarhi Bihar:जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव ने जिले में कोरोना संक्रमण से मृत लोगो के निकटतम आश्रितों को राहत राशि उपलब्ध कराने को लेकर जिला आपदा प्रभारी सहित वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत राशि भुगतान का विस्तृत समीक्षा किया। समीक्षा के क्रम में उपस्थित जिला आपदा प्रभारी ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से मृत कुल 126 व्यक्तियों की प्राप्त सूची के आलोक में मुख्यमंत्री राहत कोष एवं आपदा विभाग से प्राप्त आवंटन से 81 मृतकों के निकटतम आश्रितों को 450000 रुपये की दर से अनुग्रह अनुदान का भुगतान किया जा चुका है शेष बचे 45 व्यक्तियों को विभिन्न उचित कारणों यथा डुप्लीकेट प्रविष्टि ,शिवर एक्यूट रेस्पिरेट्री इनफेक्शन (SARI) से मृत्यु संबंधी रिपोर्ट, अंचल से अभिलेख अप्राप्त, आदि कई कारणों के कारण अनुग्रह अनुदान का भुगतान नहीं किया जा सका है। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी 41 मृतकों के आश्रित को पत्र के माध्यम से सूचना दी गई है कि यदि उन्हें कोविड -19 अनुग्रह अनुदान के संबंध में कोई दावा या आपत्ति करनी है या कोई कागजात प्रस्तुत करना है तो जिला आपदा प्रबंधन प्रशाखा सीतामढ़ी में कागजात के साथ अपना दावा प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अन्य जिले से हस्तांतरित सूची एवं सिविल सर्जन से प्राप्त सूची में 8 व्यक्तियों का पता अपूर्ण है। उन सभी आठ व्यक्तियों के संबंध में जिले के बेबसाइट,जिला प्रशासन के फेसबुक पेज ,सोशल एवम प्रिंट मीडिया के माध्यम से सूचना प्रकाशित किया जा रहा है। डुमरा प्रखंड के मृतक लक्ष्मी साह, मेजरगंज प्रखंड मृतक मनी देवी, ग्राम जानीपुर, पुपरी प्रखंड के आबदा खातून ग्राम बिरैल सीतामढ़ी, मृतक राम दुलारी देवी, मृतक मोहम्मद अफताब आलम, मृतक महेश कुमार पंडित, मृतक इशरती खानम,मृतक रीता कुमारी कुल आठ मृतकों का पता अपूर्ण होने के कारण उनके निकटतम आश्रितों से संपर्क नही हो रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा पीड़ितों को त्वरित गति से राहत उपलब्ध करवाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। उन्होंने निर्देश दिया कि वैसे सभी मृतकों के आश्रितों से संपर्क कर विशेष पहल करते हुए उनसे दावा आपत्ति प्राप्त कर पात्र लोगो को अविलंब राहत राशि उपलब्ध करवाए,साथ ही जिन लोगो का पता अपूर्ण है, उनके संबंध में प्रचार प्रसार के विभिन्न माध्यमो का उपयोग कर उनका पता करे.
.
=