भारत अस्मिता राष्ट्रीय पुरस्कार २०२२’ की घोषणा
प्रा.कविल रामचंद्रन, गौरव गोगोई, शिरीन भान, पद्मश्री शंकर महादेवन, पद्मश्री मणीरत्नम और डॉ. कृष्णा एला का होगा सम्मान
पुणे: एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी, भारत अस्मिता फाउंडेशन और एमआईटी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट, पुणे द्वारा दिए जाने वाले भारत अस्मिता राष्ट्रीय पुरस्कार २०२२ की घोषणा हुई है. इस वर्ष इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के वरिष्ठ सलाहकार प्रो. कविल रामचंद्रन, सांसद गौरव गोगाई,सीएनबीसी टीवी १८ की प्रबंध संपादक शिरीन भान, फिल्म निर्माता पद्मश्री मणीरत्नम, प्रसिद्ध गायक पद्मश्री शंकर महादेवन और भारत बायोटेक इंटरनेशनल लि. के प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष डॉ. कृष्णा एला को इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा. यह जानकारी एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के कार्यकारी अध्यक्ष और भारत अस्मिता राष्ट्रीय पुरस्कार समिति के संयोजक राहुल विश्वनाथ कराड ने दी.
यह पुरस्कार का १८ वां वर्ष है. पुरस्कार के रुप में हर एक को सवा लाख रुपये नगद, प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह दिए जाएगा. यह समारोह ३ फरवरी की दोपहर ३ बजे ऑनलाइन दिया जाएगा.
प्रसिद्ध वैज्ञानिक पद्मविभूषण डॉ. रघुनाथ माशेलकर, विश्व विख्यात कंप्यूटर विशेषज्ञ पद्मभूषण डॉ. विजय भटकर, मुकुल माधव फाउंडेशन की सह संस्थापक और प्रबंध न्यासी रितु छाबडिया और एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के संस्थापक अध्यक्ष प्रो.डॉ. विश्वनाथ दा. कराड आदि गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.
भारत अस्मिता आचार्य श्रेष्ठ पुरस्कार इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के श्मिधेनी सेंटर फॉर फैमिली एंटरप्राइजेस के कार्यकारी निदेशक प्रो. कविल रामचंद्रन का दिया जाएगा, जिनके पास प्रशासन, कौशल और रणनीति में चुनौतियों से निपटने में विशेष कौशल है. युवा सांसद के रुप में पहचान बनानेवाले असम कांग्रेस पार्टी के उपनेता गौरव गोगोई को ‘भारत अस्मिता जन प्रतिनिधि श्रेष्ठ पुरस्कार’ प्रदान किया जाएगा.
कार्पोरेट स्ट्रैटेजिक न्यूज एंड बिजनेस इवेंट्स के क्षेत्र में सराहनिय कार्य करनेवाली सीएनबीसी टीवी १८ न्यूज चैनल की मैनेजिंग एडिटर शिरिन भान, फिल्मों के जरिए संवेदनशीलता, सामाजिक एवं राजनीतिक लहर लानेवाले पद्मश्री मणीरत्नम तथा बेहतरीन गीतों के माध्यम से श्रोताओं को खुशी देने वाले मुंबई के विख्यात गायक पद्मश्री शंकर महादेवन को भारत अस्मिता जन जागरण श्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
साथ ही वैश्विक स्वास्थ्य सेवांए, उपेक्षित बीमारियों के लिए नवीन स्वास्थ्य सेवाओं को विकसीत करना और कोविड १९ के खिलाफ स्वदेशी टीकों का उत्पादन करनेवाले बायोटेक इंंटरनेशनल लि. के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. कृष्णा एला को ‘भारत अस्मिता विज्ञान-तंत्रज्ञान श्रेष्ठ पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा.
अपने आचरण, विचार, कर्म और सेवा से उन्होंने अपने देश का नाम प्रसिद्ध किया है. इस पुरस्कार की योजना उन व्यक्तियों के सम्मान में है जिन्होंने विभिन्न तरीकों से देश को अपनी अमूल्य सेवा समर्पित की है.
भारत अस्मिता राष्ट्रीय पुरस्कार का उद्देश्य युवा पीढी को उन व्यक्तियों की उपलब्धियों से अवगत करना है. जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रो में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और उन्हें उस रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करना है.