पुणे इंटरनॅशनल सेंटर द्वारा पुणे संवाद,मराठी में संवाद के लिए विशेष उपक्रम
पुणे: पुणे इंटरनॅशनल सेंटर (पीआयसी) द्वारा विविध विषयोंपर मराठी में संवाद के लिए पुणे संवाद यह विशेष उपक्रम शुरू किया गया है. प्रत्येक महिने में पीआयसी द्वारा अपने पीआयसी अड्डा इस उपक्रम के अंतर्गत किताबों के बारें में संभाषण,वेबिनार ऐसे कई कार्यक्रम और इंडिया अॅन्ड वर्ल्डस् ग्रेटेस्ट रिलिजन्स यह बेहद लोकप्रिय मालिका ऑनलाईन तरीके से आयोजित किया जाता है.इसमें जस्टीस रोहिंगटन नरिमन,पवन वर्मा,प्रा.सदानंद मोरे ऐसे कई नामवंत व्यक्तींयों में इसमें सहभाग लिया है.
सोमवार ३१ जनवरी को पीआयसी द्वारा पुणे संवाद यह उपक्रम शुरू किया गया है, इसके अंतर्गत पहला कार्यक्रम सुबह 11 से दोपहर 12:15 के दौरान आयोजित किया गया है. इस ऑनलाईन कार्यक्रम में द हंड्रेड – ईयर मॅरेथॉन : चायनाज सिक्रेट स्ट्रॅटेजी टू रिप्लेस अमेरिका अॅज द ग्लोबल सुपर पॉवर इस किताबपर चर्चा होनेवाली है. यह कार्यक्रम सबके लिए खुला है, https://us06web.zoom.us/webinar/register/WN_14cQBt69Rj6SprKT44I6kQ इस झूम लिंकद्वारा कार्यक्रम के लिए अपना नाम रजिस्टर कर सकते है. इस चर्चासत्र का नेतृत्व पीआयसी के संस्थापक सदस्य व विश्वस्त अनिल सुपनेकर करनेवाले है.