Reporter Devendra SinghTomar
Pune Maharashtra: सुपर मार्केट व किराणा स्टोअर में वाईन विक्री करने के फैसले के विरोध में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (रिपाइं) आठवले गुट द्वारा जिल्हाधिकारी कार्यालय के सामने तीव्र आंदोलन किया गया. केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री और ‘रिपाइं’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले के आदेश से शहराध्यक्ष शैलेंद्र चव्हाण के नेतृत्व यह आंदोलन हुआ. सरकार ने जल्द ये फैसला वापस लेने के लिए ‘रिपाइं’ ने निवेदन दिया.
‘रिपाइं’ के प्रदेश सचिव बाळासाहेब जानराव, ‘रिपाइं’ नेता डॉ. सिद्धार्थ धेंडे, अशोक कांबळे, निलेश आल्हाट, मोहन जगताप, अशोक शिरोळे, बाबूराव घाडगे, बसवराज गायकवाड, संजय सोनवणे, शशिकला वाघमारे, महिपाल वाघमारे, श्याम सदाफुले, भगवान गायकवाड, कालिदास गायकवाड, लियाकत शेख, राहुल कांबळे, रामभाऊ कर्वे, मिनाज मेमन, मुकेश काळे, संतोष खरात, विनोद टोपे, उद्धव चिलवंत, महादेव नंदी, चिंतामण जगताप, गणेश जगताप, मंगल रासने, वसीम शेख, शोभा झेंडे, सुनाबी शेख, चांदणी गायकवाड, अक्षय गायकवाड, संदीप धांडोरे, सुरज गायकवाड, रवी अवसरमल, अक्षय अवसरमल, ऋषिकेश गवळी, शमशुद्दीन शेख, कुणाल सकते, शिवाजी उजागरे, अतुल बनसोडे, अतुल भालेराव, रमेश केलवडे, रोहित चौरे, राजेश काळे, संतोष गायकवाड, अमोल शेलार आदी उपस्थित थे.
शैलेंद्र चव्हाण ने कहा, “फुले-शाहू-आंबेडकर के महाराष्ट्र ऐसा समाजघातक फैसला लेना दुर्दैव की बात है. आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से और कुछ चुनिंदे किसानो के हित में लिया यह फैसला महाराष्ट्र को मद्यराष्ट्र ऐसी पहचान देगा. इसका समाज पर बहुत बुरा परिणाम होगा। आनेवाली पीढ़ी को बर्बाद करने का काम ऐसे फैसलों के कारन होगा. इसलिए सरकार ने तुरंत यह फैसला वापिस लेना चाहिए. ऐसा नहीं हुआ तो, ‘रिपाइं’ स्टाईल आंदोलन कर के स्टोअर में घुसकर वाईन की बोतले फोड़ी जाएँगी.”