रीवा एमपी(वि.स.प्रतिनिधी): मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जलजीवन मिशन से लाभांवित गांव के ग्रामवासियों से संवाद किया। इस क्रम में मुख्यमंत्री ने रीवा जिले के नईगढ़ी विकासखण्ड के ग्राम जुड़मनिया मुरली की बहनों से संवाद किया। मुख्यमंत्री से चर्चा करते हुए जल स्वच्छता समिति की सदस्य श्रीमती सविता पटेल ने कहा कि उन्होंने पानी की जांच का पांच दिवसीय प्रशिक्षण लिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री जी को पानी के आठ तरह के परीक्षणों की जानकारी दी। जिस पर मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जुड़मनिया की बहनें कमाल कर रही हैं। पानी के आठ टेस्ट तो मुझे भी मालूम नहीं हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गांव के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि जुड़मनिया मुरली में नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री से संवाद करते हुए गांव के सरपंच श्रीमती सुशीला देवी ने नशामुक्ति अभियान की जानकारी दी। उन्होंने वर्चुअली फूलों का गुलदस्ता भेंटकर मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि नशामुक्ति अभियान ग्रामवासियों की जागरूकता का प्रमाण है। गांव को पूरी तरह नशामुक्त बनाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव की नलजल योजना समिति के सदस्य तथा ग्रामवासी जिम्मेदारी से चलाएं। नियमित रूप से जलकर जमा करें तथा पानी को संरक्षित करें। केवल जरूरत के अनुसार ही पानी की सप्लाई हो। गांव की बहनों ने नलजल योजना देने के लिए मुख्यमंत्री जी का ह्मदय से आभार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि नईगढ़ी विकासखण्ड के जुड़मनिया मुरली गांव में 99.93 लाख रूपये की लागत से नल जल योजना अन्तर्गत सभी 381 घरों में नल से जल मिलने लगा है। नल जल योजना का संचालन एवं संधारण ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा किया जा रहा जिसमें सात महिला सदस्य हैं। कार्यक्रम में प्रभारी कलेक्टर मृणाल मीणा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत स्वप्निल वानखेड़े, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राहुल गौतम, कार्यपालन यंत्री पीएचई शरद सिंह, कार्यपालन यंत्री मैकेनिकल पंकज राव गोरखेड़े सहित ग्रामवासी तथा पीएचई विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.