आलोक कुमार तिवारी प्रतिनिधि रीवा
रीवा एमपी; सोमवार को कार्यालय पहुंच कर मनोज पुष्प ने रीवा कलेक्टर का पदभार ग्रहण कर लिए है। उनके कार्यालय पहुंचने पर विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। ज्ञात हो कि हाल ही में मध्यप्रदेश शासन के द्वारा कई आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया।
शासन के इस बदलाव में अलीराजपुर कलेक्टर मनोज पुष्प को रीवा की कमान सौपी गई है, जबकि रीवा कलेक्टर रहे डॉक्टर इलैया राजा टी को जबलपुर जिले का कलेक्टर बनाया गया है। स्थानांतरण सूची आते ही इलैया राजा जबलपुर के लिए रवाना हो गए थें। तो वही अब मनोज पुष्प ने रीवा की कमान सम्हाल ली है।
बचे हुए कामों को करेगें पूरा कलेक्टर श्री पुष्प ने पूर्व कलेक्टर के कामों की प्रशंसा करते हुए कंहा कि स्वास्थ आदि के क्षेत्र में उन्होने जो भी काम किए है प्रशंसा के योग्य है और जो काम शेष है उसे पूरा किया जाएगा। स्वास्थ शिक्षा यह मूलभूत जरूरते हैं। लोगो को सुविधा मुहैया कराना ही प्राथमिकता में शामिल है.