(शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि)
इटावा यूपी:जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने विकास भवन के प्रेरणा सभागार में पोस्टल बैलेट से मत डलवाने हेतु लगायी पोलिंग पार्टियों को रवानगी से पूर्व ब्रीफ करते हुए कहा कि कार्मिक निष्पक्ष, पारदर्शिता के साथ अपने दायित्वों का संयमित होकर निष्पक्ष, परादर्शिता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें कोई ऐसा कार्य न करें जिससे आर्दष आचार संहिता का उल्लंघन न हो।उप जिलाधिकारी ताखा द्वारा पोलिंग पार्टियों के कार्मियों को बैलेट पेपर से मतदान कराये जाने के संबंध मे विस्तार से जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश सिंह ,जिला विकास अधिकारी दीन दयाल,आर०ओ०इटावा राजेष कुमार वर्मा, आर०ओ० जसवन्तनगर नम्रता सिंह,आर०ओ० भरथना विजय शंकर तिवारी, समस्त उप जिलाधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उदय नारायन सिंह,परियोजना निदेषक डीआरडीए जयकेष त्रिपाठी,डीसीएनआरएलएम बृजमोहन अम्बेड सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे.