जिलाधिकारी के निर्देश पर एक ही दिन एक ही समय मे जिले के चयनित 65 पंचायतों के आंगनबाड़ी केंद्रों की 65 अधिकारियों द्वारा औचक जांच की गई।
(विकेश कुमार पूर्वे प्रतिनिधी सीतामढी)
सीतामढी बिहार: जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव के निर्देश के आलोक में आज जिले के सभी 17 प्रखंडों के चयनित 65 पंचायतों में सभी आंगनवाड़ी केंद्रों का एक ही समय 65 अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव ने सरकार की योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत लाभुकों तक पूरी सहजता से पहुंचाने के उद्देश्य को लेकए आज चयनित 65 पंचायतों के लिए 65 अधिकारियों को आंगनबाड़ी केंद्रों के औचक जांच के लिए भेजा। सभी को उपलब्ध कराए गए प्रपत्र में संध्या तक अपनी रिपोर्ट जिला गोपनीय शाखा में उपलब्ध करानी थी। आंगनबाड़ी केंद्र खुला है अथवा नहीं ,सेविका सहायिका एवं बच्चों की उपस्थिति, सेविका सहायिका की पोशाक में है या नही,आंगनवाड़ी केंद्रों पर पानी बिजली, शौचालय की उपलब्धता सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए संसाधन की उपलब्धता, वजन मशीन प्रीस्कूल कीट, मेडिसिन किट, प्रचार सामग्री, खाना बनाने एवं खिलाने के बर्तन ,पूरक पोषाहार टी एच आर का वितरण, टीकाकरण की व्यवस्था आदि की जांच की गई और देर शाम तक उपलब्ध कराए गए प्रपत्र में जिला गोपनीय शाखा में प्रतिवेदन उपलब्ध कराया गया.