इटावा

सभी सेक्टर,जोनल मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में लगातार क्रियाशील रहकर मुस्तैद रहकर कार्य करें, पोलिंग पार्टी के पहुंचने की सूचना तत्काल उपलब्ध करायी जाये

शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि

इटावा यूपी: विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष, शांतिपूर्णपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु तैनात किये गये सभी सेक्टर,जोनल मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में लगातार क्रियाशील रहकर मुस्तैद रहकर कार्य करें, पोलिंग पार्टी के पहुंचने की सूचना तत्काल उपलब्ध करायी जाये, सेक्टर मजिस्ट्रेट जब जब मतदान केन्द्रों पर जाये तो पीठासीन की डायरी में अपने हस्ताक्षर अवष्य करें, पीठासीन अधिकारी द्वारा सभी प्रपत्र ठीक प्रकार से भरवाये जायें, जोनल मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र के सेक्टर मजिस्ट्रेटों से समय से सूचनाए एकत्र कर प्रेषित करें, निर्वाचन में सबसे मजबूत कड़ी सेक्टर मजिस्ट्रेट हेाता है मतदान केन्द्रों पर किसी प्रकार की समस्या की सूचना प्राप्त होते ही सबसे पहले सेक्टर मजिस्ट्रेट को पहुंचना है, निर्वाचन प्रकिया प्रारभ्भ होने के पहले मोकपोल के समय सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र के किसी मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर माॅकपोल करायेे, पोलिंग पार्टी वापस आने पर ई०वी०एम० स्ट्रांग रूम में जमा कराने के साथ वाहनों मे लगे जीपीएस सिस्टम को मण्डी परिषद में जमा कराने के पष्चात ही जायेगे।
उक्त उद्गार जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने विकास भवन के पे्ररणा सभागार में आयेाजित सेक्टर,जोनल मजिस्टेट की बैठक को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में लगे सभी कार्मिक टीम भावना से कार्य करे और भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषों का अक्षरषः पालन करें और अपने दायित्वों का भली-भांति निर्वहन करे। ताकि मतदान स्वतंत्र,निष्पक्ष सम्पन्न कराया जा सके। उन्होंने कहा कि सेक्टर,जोनल मजिस्ट्रेट समय से सूचनाएं प्राप्त कर उपलब्ध करायें। मतदान दिवस पर मषीन खराब होने पर आरओ के संज्ञान में लाने के बाद ही बदली जाये। उन्होेने कहा कि मतदान समाप्ति के बाद पोलिंग पार्टी का कोई भी कार्मिक तब तक नहीं जायेगा जब तक ईवीएम मषीन व अन्य सामग्री जमा न हो जाये।
उन्होने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपनी पोलिंग पार्टी के साथ जायेंगे। मतदान दिवस के दिन 20 फरवरी को प्रातः 5.30 बजे माॅकपोल की प्रकि्रया प्रारभ्भ कर दी जाये इसमें किसी प्रकार की देरी न की जाये। माॅकपोल के बाद ईवीएम को क्लीयर अवष्य करें तत्पष्चात मतदान प्रारभ्भ कराया जाये। हर बूथ की किसी न किसी माध्यम से मानीटरिंग की जायेगी जिसमें चयनित मतदान केन्दों की वेब-कास्टिंग की जायेगी, वेब-कास्टिंग वोटिंग कम्पाटमेन्ट जहां मतदान होगा उसकी वेब-कास्टिंग नहीं की जायेगी। ताकि मतदान की गोपनीयता बनी रहे। मतदान केन्द्र के अन्दर की अन्य गतिविधियों की वेब-कास्टिंग होगी। मतदान प्रतिशत की सूचना दो-दो घण्टे के अन्तराल पर ससमय उपलब्ध करानी होगी। मतदान समाप्ति के बाद पीठासीन अधिकारी की डायरी का अवलोकन करें कि पीठासीन अधिकारी द्वारा डायरी में सभी प्रविष्टियों का अंकन ठीक प्रकार से किया गया है। उन्होने कहा कि रिजर्व ई०वी०एम० जमा कराने हेतु विधान सभावार मण्डी परिषद मे काउन्टर बनाये गये हैं , रिजर्व पार्टियों की ई०वी०एम जमा कराते समय उनके वाहन में लगे जी०पी०एस०को जमा कराने के उपरान्त ही जायें।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह,मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाष, सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद, उप जिलाधिकारी सदर राजेश कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी जसवन्तनगर नम्रता सिंह, उप जिलाधिकारी भरथना विजय शंकर तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उदय नारायन सिह सहित जोनल ,सेक्टर मजिस्टेªट आदि उपस्थित रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button