रीवा

संवेदनशीलता तथा सकारात्मक दृष्टिकोण से ऋण प्रकरण मंजूर करें – कलेक्टर

संवेदनशीलता तथा सकारात्मक दृष्टिकोण से ऋण प्रकरण मंजूर करें – कलेक्टर

(आलोक कुमार तिवारी प्रतिनिधि रीवा)
रीवा एमपी: कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष बैंकर्स सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर मनोज पुष्प ने 25 फरवरी को आयोजित होने वाले स्वरोजगार मेले के तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि बैंकर्स संवेदनशीलता तथा सकारात्मक दृष्टिकोण से स्वीकृत एवं वितरित करें। हम सब अच्छे पदों पर आने से पहले बेरोजगार थे। एक बेरोजगार की कठिनाईयों को मानसिकता को ध्यान में रखकर ऋण प्रकरणों के संबंध में निर्णय लें। रोजगार मुख्यमंत्री जी की उच्च प्राथमिकता में शामिल है। रोजगार तथा स्वरोजगार के अवसर देना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है। आपके द्वारा ऋण प्रकरण की मंजूरी के बाद यदि कोई हितग्राही आत्मनिर्भरता और आर्थिक विकास की राह में कदम बढ़ाता है उससे मिलने वाली आत्मानुभूति सबसे बढ़कर है।
कलेक्टर ने कहा कि 25 फरवरी को स्वरोजगार मेला कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। इसमें कम से कम तीन हजार हितग्राहियों को लाभान्वित रखने का लक्ष्य रखा गया है। स्वरोजगार की योजनाओं से संबंधित विभागों के अधिकारी पर्याप्त संख्या में प्रकरण बैंकों में दर्ज कराएं। बैंकर्स लंबित सभी प्रकरणों में तत्परता से कार्यवाही कर सात दिवस में पात्र हितग्राहियों को ऋण स्वीकृत करें। इस मेले में उद्यम क्रांति योजना पर ध्यान केन्द्रित किया गया है। उद्यम क्रांति योजना से अधिक से अधिक प्रकरण स्वीकृत तथा वितरित कराएं। इससे बैंकों के ऋण वितरण के लक्ष्य पूरे होंगे। विभागीय अधिकारी उद्यम क्रांति योजना से कम से कम 15-15 प्रकरण बैंकों में दर्ज करें। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, स्वनिधि योजना, आजीविका मिशन के ऋण प्रकरण तत्परता से मंजूर करें।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि मछली पालन तथा पशुपालन से जुड़ी योजनाओं के भी प्रकरण मंजूर करें। पशुपालकों के किसान क्रेडिट कार्ड के लिए बड़ी संख्या में आवेदन दिए जा रहे हैं। उप संचालक पशुपालन सभी पशुओं को टैग लगाना सुनिश्चित करें। बैंकर्स मछली पालकों तथा पशुपालकों को क्रेडिट कार्ड प्राथमिकता से जारी करें। बैठक में जिला प्रबंधक उद्योग यूबी तिवारी ने बताया कि 25 फरवरी के स्वरोजगार मेले के लिए इस माह 808 प्रकरणों में 11 करोड़ 42 लाख रुपए की राशि जारी की गई है। मेले में वितरण के लिए अब तक 2054 हितग्राहियों को 30 करोड़ रुपए से अधिक की राशि मंजूर की जा चुकी है।
बैठक में उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि निजी कंपनियों के सहयोग से टीआरएस कालेज में 24 फरवरी को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इसमें लगभग 25 कंपनियां शामिल होंगी। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारियों के माध्यम से रोजगार मेले का प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। बैठक में मध्यांचल बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक एसके अवस्थी, नाबार्ड के जिला प्रतिनिधि सुनील ढिकले, विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button