(आलोक कुमार तिवारी प्रतिनिधि रीवा)
रीवा एमपी :मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आहवान पर रीवा जिले में एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी योजना लागू की गई है। जिले के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों को अधिकारियों, समाजसेवियों तथा गणमान्य नागरिकों द्वारा गोद लिया गया है। अधिकारियों ने गोद लिए गए आंगनवाड़ी केन्दों का भ्रमण कर बच्चों से संवाद किया। कार्यपालन यंत्री पीएचई मैकेनिकल विंग पंकजराव गोरखेड़े ने रीवा शहर के बोदाबाग आंगनवाड़ी केन्द्र का भ्रमण किया। उन्होंने बच्चों को स्वच्छता तथा पोषण आहार के संबंध में जागरूक किया। आंगनवाड़ी केन्द्र के बच्चों से संवाद करते हुए गोरखेड़े ने प्री स्कूल शिक्षा के संबंध में समझाइश दी। उप संचालक कृषि यूपी बागरी ने रीवा नगर निगम के वार्ड क्रमांक 43 कृष्णा नगर में चिरहुला आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 3 का भ्रमण किया। उन्होंने पोषण आहार वितरण तथा प्री स्कूल शिक्षा में सहभागिता निभाई। अधिकारियों को अपने बीच पाकर बच्चों में कौतूहल और प्रसन्नता के भाव जागृत हुए.