सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आउटरीच ब्यूरो द्वारा अमृत महोत्सव के अंतर्गत जागरूकता रथ का शुभारंभ
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के फील्ड आउटरीच ब्यूरो, सीतामढ़ी के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चलाये जा रहे विशेष जागरूकता अभियान का आज सीतामढ़ी के सिविल सर्जन कार्यालय से शुभारंभ हुआ। इसमें कोविड 19 टीकाकरण, मिशन इंद्रधनुष 4.0 व आत्मनिर्भर भारत के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा।
सीतामढ़ी के सिविल सर्जन, डॉ सुरेंद्र चंद्र लाल द्वारा सीतामढ़ी जिले दस दिनों तक चलनेवाले जागरूकता रथ को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया गया।
फील्ड आउटरीच ब्यूरो सीतामढ़ी के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जावेद अंसारी ने बताया कि जागरूकता रथ जगह-जगह जाकर कोविड 19 टीकाकरण, मिशन इंद्रधनुष 4.0 तथा आत्मनिर्भर भारत सहित भारत सरकार की योजनाओं के बारे में आम जनता तक संदेश पहुँचाया जाएगा। यह जागरूकता अभियान अगले 20 दिनों तक चलाया जाएगा।
इस अवसर पर सीतामढ़ी के डुमरा के शंकर चौक पर नव सर्वोदय समाज कल्याण संस्थान, सारण द्वारा नुक्कड़ नाटक किया गया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.