हॉटेल रेडिसन ब्लू को ग्राहक न्यायालय की चपराक -ॲड. कराळे पाटील
पुणे के उद्योगपती अमित शहा ने हॉटेल रेडिसन ब्लू स्पा ॲण्ड रिसोर्ट, अलीबाग के खिलाफ ग्राहक न्यायालय में खाने मे कॉकरोच आने के लिए तथा योग्य सेवा ना देने के लिए मुकदमा दर्ज किया है । इस मुकदमा नंबर सी.सी./२२/९१ की पहली सुनवाई २४ फरवरी को पुणे मे हुई । न्यायालय मे मुंबई उच्च न्यायालय के वकील सत्यजीत कराळे पाटील इन्होने अमित शहा के तरफ से बेहस की और शहा को न्यायालय के सामने प्रदर्शित किया । उसके बाद न्यायालयने केस को मंजुरी देते हुए हॉटेल रेडिसन ब्लू रीसॉर्ट को नोटीस देते हुए कोर्ट मे हाजीर रहनेका हुकुम किया है । हॉटेल रेडिसन ब्लू क्या भूमिका लेंगे इस पर सब की नजर अटकी बडी है. साथ ही साथ इस मुकदमे मे ॲड. कराळे पाटील और उनकी टीम ॲड. मंगेश कटके, ॲड. स्वाती मिश्रा, ओंकार चौधरी, श्रेया सिन्हा उतनीही बेहतरीन तयारी के साथ शहा की बाजू न्यायालय मे रख रहे है । इस मामले की अगली सुनवाई ४ एप्रिल को रखी गई है.