सीतामढ़ी

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आउटरीच ब्यूरो द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कोविड-19 टीकाकरण, मिशन इन्द्रधनुष 4.0 एवं आत्मनिर्भर भारत विषय पर परिचर्चा सह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आउटरीच ब्यूरो द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कोविड-19 टीकाकरण, मिशन इन्द्रधनुष 4.0 एवं आत्मनिर्भर भारत विषय पर परिचर्चा सह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

सीतामढी बिहार: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के फील्ड आउटरीच ब्यूरो, सीतामढ़ी के द्वारा आज सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी प्रखण्ड स्थित आदर्श मध्य विधालय, मधुबन में अमृत महोत्सव के तहत कोविड 19 टीकाकरण, मिशन इन्द्रधनुष 4.0 एवं आत्मनिर्भर भारत विषय पर परिचर्चा सह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन डॉ जनार्दन प्रसाद यादव, अपर चिकित्सा पदाधिकारी, सीतामढ़ी, डॉ रवींद्र कुमार यादव, डीएमओ, सीतामढ़ी, डॉ ए के झा , जिला प्रतिक्षण पदाधिकारी, डॉ एपी झा, प्रभारी चिकित्सा डाधिकारी, बाजपट्टी, श्री एन के राम, सहायक निदेशक, सामाजिक कोषांग, श्री अभिषेक गौतम, जिला युवा पदाधिकारी, नेहरू युवा केंद्र, श्री अफजल अंसारी, प्रमुख, बाजपट्टी, श्री अनुज कुमार, मुखिया, बनगाँव उत्तरी, श्री नवीन कुमार श्रीवास्तव, यूनिसेफ़, श्री राहुल कुमार, बीएम, केयर इंडिया, कामिनी सिंह,एलएस, ICDS, बाजपट्टी,श्री मणिकांत झा, सामाजिक कार्यकर्ता तथा श्री द्विजेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य आदर्श मध्य विद्यालय मधुबन, बाजपट्टी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया |

इससे पूर्व आदर्श मध्य विधालय, मधुबन,बाजपट्टी के छात्र-छात्राओं के बीच योग शिविर के बाद जन- जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जो बाजपट्टी चौक से विद्यालय तक गया।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पंजीकृत दल नव सर्वोदय समाज कल्याण संस्थान, सारण द्वारा कोविड 19 टीकाकरण, मिशन इन्द्रधनुष 4.0 एवं आत्मनिर्भर भारत विषय पर आधारित गीत, नृत्य और नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया |

इस कार्यक्रम का विषय प्रवेश करते हुए फील्ड आउटरीच ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री जावेद अंसारी ने कहा कि दिनांक 21 फरवरी, 2022 से पूरे सीतामढ़ी जिले में जागरूकता रथ के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, इसी कड़ी में यहाँ परिचर्चा सह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है |

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉ जनार्दन प्रसाद यादव, अपर चिकित्सा पदाधिकारी, सीतामढ़ी ने कहा कि सीतामढ़ी जिले में अब तक कोविड टीकाकरण लगभग 34 लाख हो चुका है, और 15 से 18 वर्ष के बच्चों के बीच लगभग 53 प्रतिशत टीकाकरण हुआ है। अतः ऐसे कार्यक्रमों से लोगों में जागरूकता लाने में हम सब सफल होंगे।

डीएमओ, सीतामढ़ी, डॉ रवींद्र कुमार यादव ने कहा कि मिशन इन्द्रधनुष 4.0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का महत्वकांक्षी योजना है इसके माध्यम से भारत के सारे बच्चों को हर प्रकार के बीमारियों से बचाया जा सकता है, ऐसे कार्यक्रमों से टीकाकरण जागरूकता बढ़ाने में सफलता मिलेगी |
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ ए के झा , जिला प्रतिक्षण पदाधिकारी, सीतामढ़ी ने कहा कि टीकाकरण के बारे में इस तरह के जागरूकता अभियान का बहुत असर होता है, ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए, फील्ड आउटरीच ब्यूरो, सीतामढ़ी का यह कार्यक्रम सराहनीय है |

श्री अफजल अंसारी, प्रमुख, बाजपट्टी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा यह जागरूकता अभियान बहुत ही अच्छा है इससे ग्रामीण लोगों में जागरूकता लाने सफल हो सकते हैं। ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिये |
स्थानीय मुखिया श्री अनुज कुमार ने भारत सरकार के द्वारा ऐसा कार्यक्रम पंचायत में करने के लिए धन्यवाद दिया तथा विभाग के अधिकारियों का आभार प्रकट किया।
आदर्श मध्य विधालय, मधुबन, बाजपट्टी के प्राचार्य, श्री द्विजेन्द्र कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों जागरूकता लाने में बहुत लाभ होता है, और विद्यालय के बच्चों को भी भारत सरकार के योजनाओं के बारे में पता चलता है और अपने अधिकारों के प्रति सजग होते है |
इस कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया और विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया

साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया |
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अलतमस वहाब, विकास कुमार, असलम आजाद एवं जीविका दीदी आंगनबाड़ी सेविकाएं व आशा दीदी भी उपस्थित थीं | साथ ही फील्ड आउटरीच ब्यूरो, सीतामढ़ी के गयास अख्तर, अर्जुन लाल, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button