मराठी राजभाषा दिवस पुणे इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न-
पुणे महाराष्ट्र:विद्यानगर पुणे में पुणे इंटरनेशनल स्कूल में मराठी राजभाषा दिवस मनाया गया था। स्कूल की मुख्यध्यापिका में स्मिता लोंढे, व्यवस्थापिका , सायली शिंदे, जयश्री कदम, उप प्रधानाचार्य, बीना कदम उपप्रधानाचार्य, ज्योति सचदेव उपप्रधानाचार्य, अश्विनी मोहिते उपप्रधानाचार्य ने मराठी भाषा दिवस के अवसर पर छात्रों के हाथों दीप प्रज्ज्वलित किया गया।उस समय एस एस सी व सी बी एस ई बोर्ड के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत के साथ छात्रों ने मराठी भाषा दिवस के अवसर पर स्वागत गीत, पोवड़ा, गोंधल,भारूड, कविता, नृत्य, समूह नृत्य, समूह नृत्य, एकालाप और भाषणों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष हुलगेश चलवादी और उपाध्यक्ष रेणुका चलवादी ने कार्यक्रम की बधाई दी.
समेत सभी कक्षा शिक्षकों को दी.कार्यक्रम का सूत्रसंचालन प्रमिला जाधव व कौसर सय्यद ने किया था।व आभार रेणुका पाटिल ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम को सफल को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास रविंद्र कौर ,नाईमा शेख, मनोज डावरे व सभी वर्ग के शिक्षक ने विशेष मेहनत की