विकेश कुमार पूर्वे प्रतिनिधी सीतामढी
सीतामढी बिहार: सीतामढ़ी नगर निगम के व्यापक भ्रष्टाचार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
कर रहे लोगों ने बताया कि सीतामढ़ी नगर निगम नहीं नरक निगम बन चुका है सभी विकास के योजना में व्यापक भ्रष्टाचार कर के हाल ही में सीतामढ़ी नगर परिषद को विकसित कर नगर निगम का दर्जा दिया गया है नगर निगम के अधिकारी तथा जिलाधिकारी पर आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी किया गया साथी सुधार न होने पर आगे जोरदार आंदोलन का चेतावनी दी पूर्व वार्ड कमिश्नर मनीष कुमार द्वारा कई योजनाओं में सूचना के अधिकार के माध्यम से उजागर कर मुख्यमंत्री के समक्ष भी आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई थी मुख्यमंत्री के तरफ से भी जांच कर कार्रवाई की बात कही गई थी और उसका जांच भी कराई गई थी परंतु अनियमितता उजागर होने के बावजूद भी किसी पर करवाई अब तक ना हो सका जबकि जबकि कई महीने बीत चुके हैं धरना पर बैठे विशाल कुमार ने बताया कि सीतामढ़ी में विकास की योजनाओं पर व्यापक भ्रष्टाचार की गई है जिसमें सीसीटीवी कैमरा लगाने वाले एजेंसी के द्वारा भी व्यापक अनियमिततापूर्ण कार्य किया गया है उसके बाद भी उसे बिल भुगतान कर दिया गया स्वाति मिश्रा ने बताई की सीतामढ़ी में शौचालय की व्यवस्था में घोर अनियमितता किया किया गया है सीतामढ़ी में कहीं भी सुरक्षित महिला शौचालय का व्यवस्था नहीं किया है जबकि शौचालय के नाम पर करोड़ों रुपया अधिकारी डकार गए है ।
अंबेडकर स्थल पर धरना आयोजन किया गया था धरना में सैकड़ों की तादाद में लोग रहे उपस्थित संजय सिंह गौरव कुमार आशीष कुमार मोहित कुमार रंजन कुमार मुकेश कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे.