कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने साइंस कालेज वाटिका में रोपे पौधे
रीवा एमपी:जिले भर में अंकुर अभियान के तहत एक मार्च से पांच मार्च तक वृक्षारोपण का महाअभियान चलाया जा रहा है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अंकुर अभियान के तहत जिले के सभी शासकीय तथा अशासकीय महाविद्यालयों में वृक्षारोपण कराया जा रहा है। इस क्रम में मॉडल साइंस कॉलेज रीवा की वाटिका में कलेक्टर मनोज पुष्प तथा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने पौधे रोपे। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि विज्ञान वाटिका में रोपित सभी पौधों की सुरक्षा के उचित प्रबंध करें। वाटिका को साफ-सुथरा तथा व्यवस्थित बनाएं। इसमें अब तक रोपित सभी पौधों का संक्षिप्त विवरण पौधों के समक्ष प्रदर्शित करें। जिससे विद्यार्थी वाटिका में भ्रमण करके पौधों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकें। वाटिका में रिक्त पड़े स्थलों पर भी व्यवस्थित रूप से पौधे रोपित कराएं। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य तथा प्रभारी अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा पंकज श्रीवास्तव, प्राध्यापकगण तथा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.