हाई स्कूल, इण्टरमीडिएट 2022 की परीक्षाएं 24 मार्च से प्रारभ्भ होकर 12 अप्रैल 2022 तक शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के निर्देश जारी
शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि
इटावा यूपी:माध्यमिक शिक्षा परिषद उ०प्र०इलाहाबाद द्वारा आयोजित हाई स्कूल, इण्टरमीडिएट 2022 की परीक्षाएं 24 मार्च से प्रारभ्भ होकर 12 अप्रैल 2022 तक सम्पन्न होगी। जिला प्रशासन परीक्षाओं को नकलविहीन, सुचिता पूर्ण सम्पन्न कराने के लिए कटिबद्ध है इसलिए सभी केन्द्र व्यवस्थापक अपने अपने केन्द्रों पर सभी तैयारियां पूर्ण लें और दिये गये निर्देषों का पालन करें। यदि किसी प्रकार का संषय हो तो उसे दूर कर लें। परीक्षा हेतु लगाये गये सभी अधिकारी क्रियाशील रहकर परीक्षा को नकलविहीन सम्पन्न कराये।
उक्त निर्देष जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने विकास भवन के प्रेरणा सभागार में हाई स्कूल ,इण्टरमीडिएट परीक्षा-2022 के आयोजन के संबंध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए सभी केन्द्र व्यवस्थापकों से कहा कि परीक्षा को सुचिता पूर्ण ,नकलविहिन सम्पन्न कराना संबंधित केन्द्र व्यवस्थापकों की जिम्मेदारी है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर मूलभूत सुविधायें सी०सी०टी०.वी०कैमरे क्रियाशील रहे, शौचालय साफ सुथरें रहें, परिसर की पर्याप्त साफ सफाई की व्यवस्था दुरस्त की जाये। जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने अपने संबंधित परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर मूलभूत सुविधाओं को देख लें। उन्होंने कहा कि सभी केन्द्र व्यवस्था सुनिश्चित करें कि स्टेटिक मजिस्टेट की उपस्थित में प्रष्न पत्र डबल लाॅक मे रखवाये जायें और परीक्षा के दिन उन्हीं की उपस्थिति मे प्रष्न पत्र निकाले जायें।डबललाॅक से प्रष्न पत्र निकालते समय सावधानी बरते कि जिस विषय की परीक्षा होने जा रही है वहीं प्रष्न पत्र डबललाॅक से निकाला जा रहा है कहीं जल्दबाजी में किसी दूसरे विषय का प्रष्न पत्र निकाल कर उसके पैकेट को खोल न दें। यदि ऐसा किया गया तो संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। परीक्षा केन्द्र के आसपास अनाधिकृत लोगों को इकठ्ठा न होने दें। परीक्षा प्रारभ्भ होने से एक घण्टा पूर्व केन्द्र व्यवस्थापक अपने अपने केन्द्र पर पहुंचना सुनिश्चित करेगें। जनपद स्तर पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कन्ट्रोल रूम बनाया गया है, वहां से भी परीक्षा केन्द्रों की निगरानी की जायेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि हाई स्कूल , इण्टरमीडिएट 2022 की परीक्षा जनपद के निर्धारित 65 केन्द्रों पर दो पालियों में सम्पन्न करायी जायेगीं। परीक्षा केन्द्र के अन्दर सुरक्षा कर्मियों,मीडिया को जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा समाप्ति के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को सुरक्षित पहुंचाने का दायित्व केन्द्र व्यवस्थापकों का है। परीक्षा को नकलविहीन , सुचिता पूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जोनल मजिस्ट्रेट,सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं ,स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को भी लगाया गया है जिनके द्वारा परीक्षा केन्द्र पर प्रत्येक गतिविधियां की कड़ी नजर रखी जायेगी, परीक्षा केन्द्र पर निगरानी के लिए सी०सी०टीवी कैमरा लगाये जा रहे हैं, जो हर समय क्रियाशील रहेगें।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त पुलिस फोर्स लगाया गया है इसके अतिरिक्त मोबाइल पुलिस क्रियाशील रहेगी। बैठक में उप जिलाधिकारीसदर राजेश कुमार वर्मा,उप जिलाधिकारी जसवन्तनगर नम्रता सिंह, उप जिलाधिकारी भरथना तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा क्षा अधिकारी उमा कान्त सहित विद्यालयेां के प्रबन्धक, प्रधानाचार्य आदि उपस्थित त रहे।