विचार

मन रंगीन तो हर दिन होली…

*मन रंगीन तो हर दिन होली.. मन रंगहीन तो हर दिन गमगीन..हर दार्शनिक ने यही तो कहा है..और हम यही बात कुछ यूॅं कहेंगे..!*

*ग़म ख़ुशी सुख-दुख हमारी सोच की देन है..!*
*ज़ेहन में उजाले हो तो दिन अंधेरे है तो रेन है..!*

*दौलत शोहरत खुशी का सामान नहीं होती..!*
*मन से अमीर होता उसे मिलता सुकून चैन है..!*

*ज़िंदगी हक़ीक़त है इसे ख्वाबों में जीना छोड़ दे..!*
*ख्वाहिशें हद से बड़ी रखता वहीं रहा बेचैन है..!*

*अपने अंदर के बच्चे को जो सदा जिंदा रखते हैं..!*
*मुश्किलें उन्हें परेशान कब कर पा‌ई एनकेन है..!*

*मन में मह़क हो तो विराने दिन गुलज़ार लगते हैं..!*
*मन का मिज़ाज की ग़म ख़ुशी की होती ऐन हैं..!*

*ऐनकेन=किसी तरह*
*ऐन=रास्ता, मार्ग*

अपली विश्वासू
सुधा भदौरिया
लेखिका विशाल समाचार
ग्वालियर मध्यप्रदेश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button