विधानसभा अध्यक्ष ने देवतालाब में एम्बुलेंस का किया लोकार्पण
देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के विकास में नहीं रहेगी कोर कसर – विधानसभा अध्यक्ष
रीवा एमपी (वि.स.):विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवतालाब में आयोजित समारोह में एम्बुलेंस का लोकार्पण किया। यह एम्बुलेंस विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक देवतालाब द्वारा विधायक निधि से प्राप्त 14 लाख 50 हजार रूपये से खरीदी गयी है। एम्बुलेंस का संचालन रखरखाव एवं चालक की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है। इस अवसर पर श्री सुरेन्द्र सिंह चंदेल अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीएल मिश्रा एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम ने कहा कि नयी एम्बुलेंस मिल जाने से क्षेत्र के रोगियों को उपचार की बेहतर सुविधा मिलेगी। उपचार के लिए जिला के अस्पतालों में अथवा बाहर जाने के लिए किसी तरह की कठिनाई नहीं होगी। देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इन्हीं के परिणाम स्वरूप देवतालाब को नगर पंचायत तथा सीतापुर को उप तहसील बनाया गया है। नईगढ़ी क्षेत्र में सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए भी अधिकारी उपयुक्त जमीन की तलाश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुसार सीतापुर से रायपुर कर्चुलियान तक की सड़क लगभग बनकर तैयार हो गयी है। शीघ्र ही इसका लोकार्पण होगा। शासन ने देवतालाब से नईगढ़ी रोड निर्माण के लिए राशि मंजूर कर दी है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में देश व प्रदेश में विकास का नया अध्याय लिखा जा रहा है। हर क्षेत्र में प्रदेश प्रगति कर रहा है। जल जीवन मिशन से पूरे क्षेत्र में नल जल योजनाओं का कार्य तेजी से किया जा रहा है। अब किसी भी गांव में पेयजल की समस्या नहीं रहेगी। आगामी 2 सालों में प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर में नल से पानी पहुंचेगा। किसानों को उनके उपज का अच्छा दाम देने के लिए समर्थन मूल्य पर खरीद की जा रही है। हर छोटे किसान को किसान सम्मान निधि की राशि उनके बैंक खाते में दी जा रही है। सरकार हर क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही है।