मिशन इन्द्रधनुष अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन संपन्न
रीवा एमपी (वि.स.): भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, नगर परिषद गोविंदगढ़, स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत इन्द्रधनुष कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर राज्य टीकाकरण अधिकारी श्री राजकुमार शुक्ला ने कहा कि बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिये संपूर्ण टीकाकरण आवश्यक है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमन्त त्रिपाठी एवं श्री अलखमुन तिवारी तथा श्री राजेश गुप्ता, डॉ मुकेश येगल, समाज सेवी एवं अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कुर्सी दौड़, एवं प्रश्नमंच प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो के प्रभारी अधिकारी श्री मुकेश कुमार मंडल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उदेश्य के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में साधना कला, भोपाल द्वारा नाटक के माध्यम से आज़ादी का अमृत महोत्सव एवं मिशन इन्द्रधनुष विषय पर शानदार प्रस्तुति दी गयी। इस अवसर पर एक जागरूकता रैली भी निकाली गई।