जिले भर में 12-14 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू – प्रथम दिन लगे 13240 टीके
रीवा एमपी:जिले भर में शासन के निर्देशों के अनुसार 12 से 14 साल के बच्चों के कोविड टीकाकरण का अभियान शुरू हो गया है। अभियान के प्रथम दिन 23 मार्च को शाम 6 बजे तक विभिन्न स्कूलों में बनाए गए 693 केन्द्रों में 13240 बच्चों को टीके लगाए गए। इन बच्चों को कोर्बेवैक्स वैक्सीन के टीके लगाए गए हैं। इन्हें 28 से 42 दिन के अंतराल में वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी। कलेक्टर मनोज पुष्प ने शहर के निराला नगर में सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए टीकाकरण केन्द्र का भ्रमण बच्चों के टीकाकरण का जायजा लिया। उन्होंने प्रथम दिवस टीका लगवाने वाले बच्चों को बधाई दी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मिश्रा, जिला टीकाकरण अधिकारी बीके अग्निहोत्री तथा स्कूल के शिक्षकगण उपस्थित रहे। जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में दिनभर टीकाकरण अभियान जारी रहा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 12 से 14 साल तक के बच्चों का टीकाकरण प्रात: 7 बजे से शुरू किया गया। प्रात: 11 बजे तक 654, दोपहर 12 बजे तक 2762 तथा दोपहर एक बजे तक 5997 बच्चों को टीके लगाए गए। दोपहर में टीकाकरण में तेजी आई। दोपहर 2 बजे तक 9445, दोपहर 3 बजे तक 11587 तथा शाम 4 बजे तक 12499 बच्चों को टीके लगाए गए। शाम 5 बजे तक 13086 बच्चों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए जा चुके थे।