साइबर सुरक्षा के संबंध में कार्यशाला आयोजित
रीवा एमपी: दैनिक कामकाज में सूचना एवं संचार तकनीक का उपयोग लगातार बढ़ रहा है। इसके साथ-साथ साइबर अपराध भी तेजी से बढ़ रहे हैं। साइबर सुरक्षा के संबंध में छात्राओं को जानकारी देने के लिए अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के बायोटेक्नालाजी विभाग में गत दिवस कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग तथा पुलिस विभाग द्वारा किया गया। कार्यशाला में साइबर सेल के प्रभारी कुलदीप वर्मा ने बताया कि छोटी-छोटी सावधानी बरतकर साइबर अपराधों से बचा जा सकता है। एटीएम का उपयोग करते समय पूरी गोपनीयता बरतें। अपने मोबाइल, एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड तथा ऑनलाइन बैंकिंग के पासवर्ड किसी अन्य व्यक्ति को न बताएं। अपना पासवर्ड नियमित अंतराल से बदलते रहें। फोन पर तरह-तरह के प्रलोभन दिए जाते हैं। कई बार कंपनियों के नाम पर केवाईसी अपडेट करने का मैसेज आता है। इनसे सावधान रहें। आपकी व्यक्तिगत जानकारी तथा पासवर्ड बताने पर आपक साइबर क्राइम के शिकार हो सकते हैं।
कार्यशाला में महिला थाना प्रभारी श्रीमती प्रियंका पाठक ने पाक्सो एक्ट के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं के संरक्षण के लिए बनाए गए विभिन्न कानूनी प्रावधानों की भी जानकारी दी। कार्यशाला में सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास आशीष द्विवेदी ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। कार्यशाला में बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती ममता नरेन्द्र सिंह तथा बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।