शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि इटावा-
इटावा यूपी: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के कार्या में पारदर्शिता, उत्तर दायित्व एवं एकरूपता लाने, अपमिश्रित खाद्य प्रदार्थ एव नकली अधोमानक व मिथ्याछाप खाद्य पदार्थ के निर्माण क्रय, विक्रय पर रोकथाम किये जाने, प्राप्त शिकायतों की रेण्डमली सैम्पलिंग किये जाने,राशन की दुकानों, आबकारी दुकानों,रेस्टोरेन्ट,कोल्ड स्टोरेज,मण्डी व्यापारियों की दुकानों का पंजीकरण कराये जाने, व्यापारियों को फूड प्रोसेसिंग की टेनिंग कराये जाने, खाद्य पदार्थ एवं औषधि में मिलावट और अधोमानता के प्रति जन सामान्य में जागरूकता बढ़ाये जाने, समस्त ,खाद्य कारोबार कर्ताओं के लाइसेन्स पंजीकरण के कार्य में संबंधित विभागों ,व्यापार मण्डल एवं स्वैच्छिक संगठनों का सहयोग लिये जाने के निर्देश दिये।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने जिला स्तरीय स्टेयरिंग कमेटी (खाद्व सुरक्षा) की कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की समीक्षा बैठक में दिये। उन्होंने समीक्षा में पाया वर्ष 2021-22 में माह मार्च तक 1315 खाद्य कारोबारियों के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया, 209 प्रतिष्ठानों पर छापे डाले गये, कुल 209 नमूने संग्रहीत कर सुधार हेतु 61 को नोटिस जारी किया गया, 110 वाद योजित किये गये, 85 वाद निर्णत किये गये, 458 लाइसेन्स जारी किये गये, रू. 2427000.00 का अर्थ दण्ड वसूला गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) जय प्रकाश, सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद, जिला पूर्ति अधिकरी सीमा त्रिपाठी, ए.डी. पाण्डेय सहित अन्य संबंधित अध्िाकारी उपस्थित रहे।