अब किसान 15 अप्रैल तक जमा कर सकेंगे फसल ऋण की राशि
रीवा एमपी: किसानों द्वारा खरीफ फसल 2021 में लिये गये अल्पकालीन फसल ऋण को जमा करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल तक बढ़ा दी गयी है। पहले यह तिथि 28 मार्च निर्धारित की गयी थी। इस संबंध में महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि किसान प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों द्वारा दिये गये ऋण यदि 15 अप्रैल तक जमा करते हैं तो उन्हें किसी तरह का ब्याज नहीं लगेगा। शासन के निर्देशों के अनुसार किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर फसल ऋण की सुविधा दी गयी है। सभी ऋणी किसान फसल ऋण की राशि जमा करके शून्य प्रतिशत ब्याज का लाभ उठाये।