देवेन्द्र सिंह तोमर प्रतिनिधी पुणे की रिपोर्ट-
131वीं जयंती पर डाॅ.बाबासहाब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण
पुणे: पुणे में बहुजन समाज पार्टी पुणे जिला व पुणे शहर की ओर से विश्वरत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर की 131वीं जयंती के अवसर पर पुणे के जिलाधिकारी के यहा पर डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। उस समय बहुजन समाज पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी मा. हुलगेश चलवादी, प्रदेश महासचिव सुदीप गायकवाड़, प्रदेश सचिव भाऊसाहेब शिंदे, जिला प्रभारी रमेश गायकवाड़, जिला प्रभारी संजय शेंडगे, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष निधि वैद्य पुणे जिला सचिव मोहम्मद शफी, पुणे शहर प्रभारी अरुण गायकवाड़, पुणे शहर महासचिव सागर खंडे, पुणे शहर की महिला प्रमुख अध्यक्षा सुरेखाताई कांबळे, वरिष्ठ नेता शीतलताई गायकवाड़, हडपसर विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र राउत, गजेंद्र आल्हाट ,हसमुख सिंह जुनी, आनंद सोनवणे, कैलास ओव्हाळ, सनी तेलंग और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस मौके पर हुलगेश चलवादी ने कहा कि बसपा 365 दिवस बसपा कार्य करते व बाबासाहेब अंबेडकर के विचारों पर काम कर रही है और बसपा बहुजन समाज को सत्ताधारी पार्टी बनाने और संविधान को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है.
पुणे जिला सचिव मोहम्मद शफी ने कहा कि संविधान के कारण आज पूरा समाज सुरक्षित है लेकिन संगठित न होने से अन्याय बढ़ रहा है.बाबासाहेब अंबेडकर के विचारों पर चलते हुए अल्पसंख्यक समुदाय को बसपा के साथ आना चाहिए। सर्वजन हितय और सर्वजन सुखाय बसपा का नारा है, महमंद शफी ने कहा। बड़ी संख्या में महिलाएं व पदाधिकारी मौजूद रहे।