रीवा

खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला 18 अप्रैल से

आलोक कुमार तिवारी प्रतिनिधि रीवा-

खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला 18 अप्रैल से

रीवा एमपी: जिले भर में 18 अप्रैल से 28 अप्रैल तक विकासखण्ड स्तर पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। शिविर 18 अप्रैल को हनुमना, गोविंदगढ़ एवं रीवा में, 19 अप्रैल को गंगेव एवं त्योंथर में, 20 अप्रैल को मऊगंज में, 21 अप्रैल को नईगढ़ी में, 26 अप्रैल को सिरमौर में, 27 अप्रैल को रायपुर कर्चुलियान तथा 28 अप्रैल को जवा में आयोजित किए जा रहे हैं। इन मेलों में गंभीर रूप से पीडि़त व्यक्तियों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की जाएगी।

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनएन मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों के दल तैनात रहेंगे। स्वास्थ्य मेले में हेल्थ आईडी पंजीयन, आयुष्मान भारत कार्ड पंजीयन तथा शिशु रोग सह जन्मजात विकृति सेवाएं प्रदान की जाएंगी। स्वास्थ्य मेले में असंचारी रोगों का परीक्षण, टीबी की जांच, गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, परिवार कल्याण परामर्श, टीकाकरण, नेत्र परीक्षण, जनरल मेडिसिन, नाक, कान, गला, डेंटल चेकअप, सभी पैथालॉजी जांच तथा चर्म रोग सह कुष्ठ रोग का परीक्षण किया जाएगा। स्वास्थ्य मेले में मानसिक रोग परीक्षण, शल्य चिकित्सा परीक्षण, वृद्धजन चिकित्सा परीक्षण, हड्डी रोग परीक्षण, आयुर्वेद/होम्योपैथी/यूनानी चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा। इसके साथ-साथ रक्तदान शिविर, चलित खाद्य प्रयोगशाला, दिव्यांगजन स्वास्थ्य सेवाएं तथा ई संजीवनी टेलीकंसल्टेशन सेवाएं भी प्रदान की जाएंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button