शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि इटावा-
इटावा यूपी: जिला समाज कल्याण अधिकारी ललिता यादव ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजनार्न्तगत जनपद में 63260 वृद्धावस्था पेंशनरों के सापेक्ष 13465 पेंशनरों द्वारा ही अब तक एकीकृत पेंशन पोर्टल पर अपने आधार का प्रमाणीकरण कराया गया है। आधार प्रमाणीकरण हेतु अवशेष 49795 पेंशनरों को सूचित किया जाता है कि वह पोर्टल पर फ्लैश हो रही लिंक पर अपने मोबाईल नम्बर को रजिस्टर्ड करते हुए आधार कार्ड में अंकित नाम के अनुरूप ही वृद्धावस्था पेंशन विवरण अपडेट कर दर्ज कराते हुए आधार प्रमाणीकरण अपने निकटतम जनसेवा केन्द्र माध्यम से तत्काल कराना सुनिश्चित करें। क्योंकि वृद्धावस्था पेंशन की आगामी किस्त की धनराशि आधार प्रमाणीकरण की प्रक्रिया पूर्ण कर चुके पेंशनरों के बैंक खातों में ही अवमुक्त की जायेगी।