शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि- इटावा-
इटावा यूपी: जिला क्रीड़ाधिकारी ने अवगत कराया है कि खेलो इण्डिया के अर्न्तगत हॉकी प्रशिक्षक रखे जाने हेतु भारत सरकार के भारतीय खेल प्रधिकरण, युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं उ0 प्र0 खेल निदेशालय के निर्देशानुसार इटावा स्टेडियम में एक हॉकी प्रशिक्षक को रखा जाना है। भारतीय खेल प्राधिकरण एवं उ0 प्र0 खेल निदेशालय के निर्देशानुसार जनपद इटावा में हॉकी खेल में खेलो इण्डिया संचालित किये जाने हेतु मानदेय के आधार पर हॉकी खेल से सम्बंधित एक प्रशिक्षक का चयन किया जाना है, जिसे अधिकतम रू0-25000 / प्रति माह मानदेय दिया जायेगा। ऐसे इच्छुक खिलाड़ी जो कि राष्ट्रीय स्तर/अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर खेले हों, ( राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश टीम से सीनियर वर्ग में खिलाड़ी ने प्रतिभाग किया हो ) तथा 40 वर्ष से कम आयु के हों, आवेदन कर सकते हैं। आवेदक दिनांकः 14.04.2022 से अपना आवेदन स्थानीय जिला खेल कार्यालय, स्पोर्ट्स स्टेडियम, इटावा में कर सकते हैं। आवेदक स्वप्रमाणित शैक्षिक एवं खेल योग्यता सम्बन्धी प्रमाण – पत्र आवेदन के साथ संलग्न करेंगे। अपूर्ण आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं किये जायेंगे।