शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि इटावा–
भूखण्ड आवंटन निरस्त कर दिया जायेगा । इच्छुक उद्यमी आवेदन पत्र 10 मई 2022 तक कार्यालय में जमा कर सकते
इटावा यूपी: उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि वृहत औद्योगिक आस्थान सराय ऐसर इटावा में औद्योगिक प्रयोजन हेतु 04 भूखण्ड संख्या डी-8,डी-10,डी-11,एवं डी-12 रिक्त है। उद्योग स्थापित करने के इच्छुक ऐसे अनुसूचित जाति के व्यक्तियों/उद्यमी जो शीघ्र उद्योग लगा सकें, भूखण्ड हेतु कार्यालय जिला उद्येग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र में आवेदन पत्र विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट के साथ प्रस्तुत करें। भूखण्ड जैसा है, जहां है, के आधार पर उद्योग बन्धु समिति द्वारा आवंटन किया जायेगा। आवंटन के पश्चात कुल मूल्य का 10 प्रतिशत धनराशि जमा करनी होगी एवं उद्योग स्थापित करना होगा। आवंटन ओदश के शर्तों के अनुसार उद्योग स्थापित न करने की स्थिति में भूखण्ड आवंटन निरस्त कर दिया जायेगा । इच्छुक उद्यमी आवेदन पत्र 10 मई 2022 तक कार्यालय में जमा कर सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्योग कार्यालय में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।