*सफल वही होते हैं जिनके सीने में कुछ पाने की छटपटाहट हो.. वो कभी कामयाब नहीं हुए जिनके इरादे और नियत में लंगड़ाहट हो.. क्योंकि..??*
*कब खुला सफलता का द्वार जब उस पे आधी अधूरी आहट हो..!*
*वो कभी सफल नहीं हुए हैं जिनकी नियत में लगड़ाहट हों..!*
*फलक पे नाम लिखने के लिए बाज़ वाली उड़ान होनी चाहिए..!*
*वो क्या फलक छुएंगे जिनके परो में तितली सी फड़फड़ाहट हों..!*
*फर्श से अर्श तक सदा वही पहुंचा जिनका जज़्बा तूफानी हो..!*
*कुछ कर गुजरने की जो रखते सदा ही सीने में छटपटाहट हो..!*
*अडिग इरादे खुद से किए अटल वादे राहे होती कामयाबी की..!*
*वह कभी भी सफल होते हैं जिनके इरादों में डगमगाहट हों..!*
अपकी अपनी
सुधा भदौरिया
लेखिका विशाल समाचार
ग्वालियर मध्यप्रदेश