इटावा

मामला रफा-दफा करने के लिए दोषियों को 10 दिन रखा थाने में जब दाल 2 लाख में दाल नही पकी तो दो मुलजिमों को भेजा जेल..?

शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि इटावा-

मामला रफा-दफा करने के लिए दोषियों को 10 दिन रखा थाने में जब दाल 2 लाख में दाल नही पकी तो दो मुलजिमों को भेजा जेल..?

पुलिस प्रशासन की सांठगांठ से दहेज के हत्यारों को बचाने में हुई कामयाब..?

वार वार शिकायत करने पर दो के ऊपर केस दर्ज ,दो लोगों को लेन-देन कर छोड दिया..?

मामला रफा-दफा करने के लिए दोषियों को 10 दिन रखा थाने में
जब दाल 2 लाख में दाल नही पकी तो दो मुलजिमों को भेजा जेल..?

पुलिस प्रशासन की वडी लापरवाही.?

ममता दहेज हत्या काण्ड ग्राम बाबू का पुर्वा थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात मु०संख्या 0088 / 2022 के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर
सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजा है ज्ञापन

9.05.2022 दिन सोमवार से कलेक्ट्रेट माती कानपुर देहात के समक्ष अनिश्चित कालीन धरना आन्दोलन

इटावा यूपी: ममता दहेज हत्या काण्ड ग्राम बाबू का पुर्वा थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात मु ० संख्या – 0088 / 2022 के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिनांक 09.05.2022 दिन सोमवार से कलेक्ट्रेट माती कानपुर देहात के समक्ष

संस्था दहेज निवारण एवं समाज कल्याण परिषद के अध्यक्ष डाॅ.बाबा हरनारायण यादव नेअनिश्चित कालीन धरना आन्दोलन करने की चेतावनी दी है।
पीड़ित लड़की परिवार की तरफ से वार वार नीचे से लेकर उच्च अधिकारियों को कई निवेदन दिया गया था।
आपको वता दें कि रामपाल पुत्र श्री तातीराम निवासी नगला उदयभान थाना जसवन्तनगर इटावा ने अपनी पुत्री ममता का विवाह हिन्दू रीति रिवाज से वर्ष 2019 में ग्राम बाबू का पुरवा थाना मंगलपुर जिला कानपुर देहात निवासी पृथ्वीराज के पुत्र चरन सिंह के साथ किया था । विवाह के बाद से ही ममता को पति चरन सिंह , सास मुन्नी देवी , ससुर पृथ्वीराज व देवर रवि आये दिन 1 लाख रूपये व पल्सर मोटरसाईकिल की मांग को लेकर
मार्च दिनांक 31.03.2022 को ससुराली जनों ने मारपीट कर हत्या कर दी । सूचना मिलने पर अपनी पत्नी विशुना देवी , धर्मेन्द्र तथा कई अन्य लोगों के साथ ससुराल पहुॅचे।
इस की खबर रामपाल ने पुलिस को सूचना दी । मौके पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद मृत शरीर मृतका के ससुराली जनों को दे दिया ।
मामला विस्तार से जानकारी ममता का देवर रवी गलत नियत से छेडखानी करता था जिसकी शिकायत उसने अपने सास – ससुर व पति से की थी ।
और यह बात ममता ने अपने मायके में भी बतायी थी । ससुराली जनो ने देवर को समझाने की बजाय कहा कि जब तक मोटर साइकिल और एक लाख रूपये नहीं आयेगे तब तक रवि ऐसा ही करेगा ।
रामपाल ने थाना मंगलपुर में जाकर अपनी पुत्री ममता की ससुराली जनों द्वारा दहेज हत्या व छेडखानी का मुकदमा दर्ज कर दोषियों को गिरफ्तार करने का निवेदन दिया। मगर थानाध्यक्ष मंगलपुर ने हत्या का मुकदमा दर्ज करके चारों दोषियों को गिरफ्तार करके थाने में बैठा लिया और जेल भेजने का आस्वासन दिया था । ज्ञात हुआ है कि थानाध्यक्ष मंगलपुर ने दहेज हत्यारों से 2 लाख रूपये ले लिया है , इसीकारण दहेज हत्या व छेडखानी जैसे संगीन मामले में दस दिन तक थाने में बैठाये रखा
पुलिस चहाती है दोषियों को बचाना..?
लेकिन किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं की है । कार्यवाही न होने पर पीडित परिवार के रामपाल ने अपनी पुत्री की दहेज हत्या व छेड़खानी की धाराओं में मुकदमा परिवर्तित करने के लिये दिनांक 08.04.2022 को प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्य नाथ जी , पुलिय महानिदेशक उ ०प्र ०लखनऊ , डी ० आई ० जी ० कानपुर सहित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात को रजिस्टर्ड पत्र भेज कर दहेज हत्यारों को गिरफ्तार करने का अनुरोध किया ।
कानूनन पुलिस किसी भी अपराधी को 24 घण्टे से अधिक मजिस्ट्रेट की अनुमति के बिना थाने के अन्दर बंद नहीं रख सकती है । आखिर 10 दिन तक क्यों और कैसे ? थाने में चार दहेज हत्यारों को
बंद रखा गया बाद में दो को जेल भेज कर दो को छोड़ दिया गया । इससे बड़ा कानून व संविधान का मजाक नहीं हो सकता ।
जल्द ही करे पुलिस प्रशासन मुकदमा परिवर्तन कर ममता दहेज हत्या व छेड़खानी काण्ड के हत्यारों को तुरंत भेजे जेल।
थाना मंगलपुर जिला कानपुर देहात का मुकदमा धाराओं में परिवर्तित कर दहेज हत्यारों को गिरफ्तार न किया गया तो संस्था दहेज निवारण एवं समाज कल्याण परिषद कलेक्ट्रेट माती कानपुर देहात के समक्ष दिनांक 09.05.2022 दिन सोमवार 11 बजे से अनिश्चित कालीन धरना आन्दोलन शुरू करेगी जिसकी समस्त प्रकार की जिम्मेदारी जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की होगी ।
इस प्रकार की जानकारी डाॅ० बाबा हरनारायण यादव अध्यक्ष दहेज निवारण एवं समाज कल्याण परिषद जटपुरा इटावा ने हमारे विशाल समाचार पत्र न्यूज चैनल की टीम के वाट्सएप नंबर व पर्सनल रिपोर्टर को फोन पर जानकारी दी गई है
मुकदमा दर्ज में जल्द से जल्द ही करें परिवर्तन कर वाकी दोषियों को भेजें जेल , अन्यथा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा इसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व लखनऊ की होगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button