विद्यार्थी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल अपने ज्ञानवर्धन और विभिन्न जानकारियों को हासिल करने में उपयोग करें
इटावा यूपी: विद्यार्थी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल अपने ज्ञानवर्धन और विभिन्न जानकारियों को हासिल करने में उपयोग करें।यह बात विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कही। वे यहां नगर के सिद्धार्थ महाविद्यालय में प्रदेश सरकार द्वारा छात्र -छात्राओं के लिए उपलब्ध कराए गए स्मार्ट फोन एवं टेबलेट्स को वितरित करने के उपरांत मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। कुल मिलाकर महाविद्यालय के 62 परास्नातक कक्षाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को सैमसंग कम्पनी के टेबलेट्स औऱ स्नातक कक्षाओं के 363 छात्र-छात्राओं को लावा कम्पनी के स्मार्टफोन उन्होंने वितरित किये।
उन्होंने कहा कि हो सकता है कालेजों में शिक्षण से पूरा ज्ञान हासिल न होने पाए मगर इन टेबलेट्स व स्मार्ट फोन्स से विद्यार्थी आधुनिक जानकारियां औऱ ज्ञानवर्धन में वृद्धि करने में इनके सदुपयोग से सफल होंगे। अब छात्रों को किताबों और अन्य शिक्षण विषयों के लिए भटकना नही पड़ेगा । वह इनसे ऑनलाइन सटीक जानकारियां पा सकेंगे। उन्होंने सिद्धार्थ महाविद्यालय की शैक्षिक व्यवस्थाओं की प्रशंशा करते कहा कि विद्यालय के प्रबंधतंत्र के अध्यक्ष डॉ. कन्हैया लाल शाक्य, प्रबंधक डॉ. सूरज सिंह शाक्य व सचिव जवाहर लाल शाक्य कॉलेज को काफी व्यवस्थित रूप से संचालित कर रहे हैं।
इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. पुरुषोत्तम पांडेय, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनुज मोंटी यादव, नगर प्रसपा अध्यक्ष राहुल गुप्ता, विश्वनाथ प्रताप सिंह सोनू, राजेन्द्र यादव, संजीव शाक्य, सत्यभान शंखवार, डॉ शैलेन्द्र प्रताप सिंह, बबलू शाक्य, सतीश शाक्य, इंद्रजीत यादव आदि मौजूद थे। डॉ. भुवनेश कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया।