देवतालाब में 7 मई से दिव्यांग शिविर आयोजित होगा
रीवा एमपी: जिला स्तरीय दिव्यांग शिविर देवतालाब के शासकीय बालक हायर सेकण्डरी स्कूल में 7 मई से 9 मई तक आयोजित किया जायेगा। शिविर में 7 मई को विकासखण्ड नईगढ़ी, मऊगंज, रायपुर कर्चुलियान एवं नगर परिषद नईगढ़ी, मऊगंज तथा गुढ़ के दिव्यांगों की जांच की जाएगी। शिविर में 8 मई को विकासखण्ड रीवा, गंगेव, हनुमना, नगर निगम रीवा तथा नगर परिषद गोविंदगढ़, हनुमना एवं मनगवां के दिव्यांगों की जांच की जाएगी। शिविर में 9 मई को विकासखण्ड सिरमौर, जवा, त्योंथर एवं नगर परिषद सिरमौर, सेमरिया, बैकुन्ठपुर, त्यौंथर, डभौरा एवं चाकघाट के दिव्यांगों की जांच की जाएगी। कलेक्टर मनोज पुष्प ने दिव्यांग शिविर में समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी तैनात किए हैं। शिविर की समस्त व्यवस्थाओं में समन्वय के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत स्वप्निल वानखेड़े को नोडल अधिकारी एवं अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। एसडीएम मऊगंज एपी द्विवेदी शिविर के लिए समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।
शिविर स्थल पर साफ-सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था के लिए सीएमओ नईगढ़ी को तैनात किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नईगढ़ी को शिविर के प्रचार-प्रसार, कम्प्यूटर एवं इंटरनेट की व्यवस्था, भगवान महावीर संस्थान की टीम के सदस्यों के लिए आवश्यक काउंटर बनाने एवं दिव्यांगों के पंजीयन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी सीएमओ तथा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के दिव्यांगों को वाहन की व्यवस्था करके शिविर स्थल पर लाकर उन्हें जांच और उपचार की सुविधा देंगे। कलेक्टर ने शिविर स्थल पर अन्य समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी तैनात किए हैं।