मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत 3500 युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का लक्ष्य
रीवा एमपी: युवाओं को स्वरोजगार प्रदाय कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना माह फरवरी 2022 से प्रारंभ की गई है। योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में जिले के 3500 युवाओं को स्वरोजगार से लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रत्येक बैंक शाखा द्वारा 40 युवाओं को इस योजना से ऋण एवं अनुदान प्रदान किया जाएगा। कलेक्टर मनोज पुष्प ने योजना के लक्ष्यों को अनुमोदित करते हुए इसका अविलंब क्रियान्वयन प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं।
इस संबंध में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक यूबी तिवारी ने बताया कि बैंकों के शाखा प्रबंधकों को बेरोजगार युवाओं का चयन करते हुए उन्हें स्वरोजगार स्थापना के लिए ऋण प्रदान कर लाभान्वित करने को कहा गया है। शाखा प्रबंधकों को योजना के तहत प्रतिमाह व प्रति शाखा कम से कम 5 प्रकरणों में स्वीकृत एवं वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में 50 लाख रुपए तक की उद्यम परियोजनाओं के लिए ऋण एवं तीन प्रतिशत ब्याज अनुदान और सीजीटीएमएसई कवरेज के साथ छूट का प्रावधान किया गया है। सेवा और व्यावसायिक गतिविधियों के लिए 25 लाख रुपए तक का ही ऋण प्रदान किया जाएगा। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक डिफाल्टर न हो और न ही उसने अनुदान परक योजना का लाभ लिया हो। आवेदक 12वीं कक्षा उत्तीर्ण हो तथा उसकी उम्र 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। आवेदक की वार्षिक आमदनी 12 लाख रुपए से ज्यादा एवं पूर्व में कोई भी इकाई स्थापित न हो। आवेदक योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी कियोस्क सेंटर से अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।