लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का घर-घर दिया जा रहा आमंत्रण पत्र
रीवा एमपी:जिले में दो मई से 11 मई तक लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत 8 मई को सभी नगरीय निकायों तथा सभी ग्राम पंचायतों में शाम 6.30 बजे से लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में लाड़ली लक्ष्मी बेटियों तथा उनके परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में भोपाल में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम का रात 7 बजे से रात 8 बजे तक सजीव प्रसारण किया जाएगा। प्रत्येक लाड़ली लक्ष्मी बेटी तथा उनके परिजनों को उत्सव में भागीदारी निभाने के लिए घर-घर जाकर निमंत्रण पत्र दिया जा रहा है।
इस संबंध में कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिका घर-घर जाकर बेटियों तथा उनके परिजनों को 8 मई के उत्सव का निमंत्रण पत्र दे रही हैं। कई कार्यकर्ताओं ने पीले चावल देकर लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का निमंत्रण दे रहे हैं। ग्राम पहडि़या में कार्यकर्ताओं ने हाथ से बनाए आमंत्रण पत्रों से बेटियों को उत्सव के लिए आमंत्रित किया। ग्राम बंधवा 403 में आमंत्रण पत्र और पीले चावल देकर लाड़ली लक्ष्मी बेटियों तथा उनके परिजनों को आमंत्रित किया जा रहा है। इसी तरह ग्राम पंचायत सुरसा खुर्द, ग्राम पंचायत मढ़ी, ग्राम पंचायत पड़रिया तथा अन्य ग्राम पंचायतों में दीवार लेखन एवं अन्य माध्यमों से अनूठे तरीके से लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का निमंत्रण पत्र दिया जा रहा है।
क्रमांक-64-1382-तिवारी-फोटो क्रमांक 08, से 11 संलग्न हैं।