खेलपूणे

विश्व शांति केन्द्र (आलंदी), माईर्स एमआईटी, पुणे तथा महाराष्ट्र राज्य कुश्तीगीर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रधर्म पूजक-दादाराव कराड स्मृति “राज्यस्तरीय महाराष्ट्र कुश्ती महा-वीर स्पर्धा-२०२२

विश्व शांति केन्द्र (आलंदी), माईर्स एमआईटी, पुणे तथा
महाराष्ट्र राज्य कुश्तीगीर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में
राष्ट्रधर्म पूजक-दादाराव कराड स्मृति
“राज्यस्तरीय महाराष्ट्र कुश्ती महा-वीर स्पर्धा-२०२२”

पुणे: विश्व शांति केन्द्र (आलंदी), माइर्स एमआईटी तथा महाराष्ट्र राज्य कुस्तीगीर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में ‘राष्ट्रधर्म पूजक-दादाराव कराड स्मृति-राज्यस्तरीय महाराष्ट्र कुश्ती महा-वीर स्पर्धा-२०२२’ का आयोजन ११ मई को लातूर जिले के रामेश्वर (रुई) में होने जा रही है. कुश्ती को बढावा देने वाले राजर्षी छत्रपति शाहू महाराज के बलोपासन के अनुसार स्पर्धा का आयोजन हो रहा है. स्पर्धा का यह १४ वा वर्ष है.
जिसका उद्घाटन ११ मई की सुबह ९ बजे होगा. साथ ही पुरस्कार वितरण इसी दिन शाम ७ बजे होगा. समारोह के लिए महाराष्ट्र के संसदीय कार्य राज्य मंत्री संजय बनसोडे सन्माननीय अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे. महाराष्ट्र कुश्तीगीर परिषद, पुणे के महासचिव बालासाहेब लांडगे, हिंद केसरी दिनानाथ सिंह, हिंद केसरी रोहित पटेल, महाराष्ट्र केसरी पृथ्वीराज पाटिल विशेष सम्माननीय अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व शांति केन्द्र (आलंदी), माईर्स एमआईटी के संस्थापक अध्यक्ष प्रो.डॉ. विश्वनाथ दा. कराड निभाएंगे.
आयोजित स्पर्धा के लिए देश एवं विशेषता राज्य के विख्यात पहलवानों को आमंत्रित किया गया है. स्पर्धा के विजेताओं को महावस्त्र, श्रीफल, ज्ञानेश्वरी माऊली की प्रतिमा, स्वर्ण, रजत, कास्य पदक तथा नगद राशि के साथ ही प्रमाणपत्र से गौरवान्वित किया जाएगा. कुश्ती विजेता को ‘महाराष्ट्र कुस्ती महा-वीर’ खिताब, सम्मानपत्र, चांदी की गदा एवं नगद ७१ हजार रूपए प्रदान किए जाएंगे. साथ ही विभिन्न आयू गुट के विजेताओं को पुरस्कारों से सम्मानित करेंगे.

स्पर्धा का वजन गुट एवं पुरस्कार
(प्रथम-स्वर्ण पदक, द्वितीय-रजत पदक, तृतीय-कांस्यपदक एवं नगद राशि)
———————————-
वजन गट प्रथम द्वितीय तृतीय चतुर्थ
————————————
८६ सेे १२५ कि. रु. ७१,०००/- रु. ५१,०००/- रु. ३१,०००/- रु.२१,०००/-
(ओपन गट)
८६ किलो रु. ३०,०००/- रु. २५,०००/- रु. २०,०००/- रु. १५,०००/-
७४ किलो रु. २५,०००/- रु. २०,०००/- रु. १५,०००/- रु. १०,०००/-
७० किलो रु. १५,०००/- रु. १०,०००/- रु. ७,०००/- रु. ४,०००/-
६५ किलो रु. १०,०००/- रु. ८,०००/- रु. ५,०००/- रु. ३,०००/-
६१ किलो रु. ८,०००/- रु. ५,०००/- रु.३,०००/- रु. २,०००/-
५७ किलो रु. ५,०००/- रु. ३,०००/- रु. २,०००/- रु.१,५००/-

क्वार्टर फाइनल राउंड के ५७, ६१ एवं ६५ किलो वजन गुट के सभी पहलवानों को १ हजार रुपये तथा ७०, ७४ व ८६ किलो वजन गुट के सभी पहलवानों को २ हजार रुपये दिए जाएंगे. साथ ही ओपन गुट के सभी पहलवानों को ३ हजार रुपए मानधन दिया जाएगा.

योगमहर्षि शतायुषी शेलारमामा के नाम से विशेष कुश्ती
महान स्वतंत्रसेनानी, राष्ट्रीय कीर्तनकार, योगमहर्षी शतायुषी रामचंद्र गोपाल शेलार उर्फ शेलारमामा की स्मृति में तंदुरूस्त ऐसे ७५ वर्ष आयु से बडे पहलवानों के लिए इसी दिन एक अलग कुश्ती स्पर्धा रखी गई है. जिसमें विजेता को योगमहर्षी रामचंद्र गोपाल शेलार उर्फ शेलारमामा स्मृति स्वर्ण, रजत एवं कांस्य गौरव पदक से सम्मानित किया जाएगा.
सभी पहलवानों का वजन १० मई की शाम ४ से रात ८ बजे तक होगा. इस समय आधार कार्ड और झेरॉक्स लाना आवश्यक है. स्पर्धा में शामिल होने विलास कथुरे (मो.नं.९८५०२११४०४) प्रा.डॉ.पी.जी.धनवे (मो.नं.९८२२६२६००६) तथा राजेंद्र रणभोर (मो.नं.९८८११०१६३०) से संपर्क कर सकते है.
उक्त स्पर्धा महाराष्ट्र राज्य कुश्तीगीर परिषद के नियमअनुसार ही होगी. इसमें शामिल होने किसी भी तरह का शुल्क नहीं है. स्पर्धा संयोजकों ने पहलवानों से अपील की कि वे बढचकर हिस्सा ले. सभी चयनीत पहलवानों को एस.टी. का आने जाने का किराया, निवास और भोजन की सुविधा दी जाएगी.
यह जानकारी विश्व शांति केन्द्र (आलंदी), माइर्स एमआइटी के संस्थापक अध्यक्ष प्रा. डॉ. विश्वनाथ दा. कराड तथा महाराष्ट्र कुश्ती महा-वीर स्पर्धा के संयोजन समिति के प्रा. सचिव विलास कथुरे ने दी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button