सेक्टर ऑफीसरों को दिया गया चुनाव कार्य का प्रशिक्षण
सेक्टर ऑफीसर चुनाव की हर प्रक्रिया की पूरी जानकारी रखें – श्री झा
रीवा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में सेक्टर ऑफीसरों को चुनाव कार्य का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी एके झा ने कहा कि सेक्टर ऑफीसर मतदान तथा मतगणना के समय समस्त कार्यवाहियों में समन्वय करते हैं। मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं की भी उन पर भी जिम्मेदारी होती है। निर्वाचन को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए सेक्टर ऑफीसर चुनाव की हर प्रक्रिया की पूरी जानकारी रखें। प्रशिक्षण में दी जा रही सभी जानकारियों को आत्मसात कर लें। जिससे चुनाव के समय किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। सेक्टर ऑफीसर अपने सेक्टर के सभी मतदान केन्द्रों का भ्रमण करके उनके संबंध में निर्धारित प्रपत्र में रिपोर्ट चार दिवस में प्रस्तुत करें। सभी सेक्टर ऑफीसर अपने क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर से भी सतत संपर्क में रहें। सेक्टर ऑफीसर पीठासीन अधिकारियों के जिला स्तरीय प्रशिक्षण में भी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
बैठक में सेक्टर अधिकारियों को नोडल अधिकारी प्रशिक्षण डॉ. अमरजीत सिंह ने निर्वाचन की समस्त प्रक्रियाओं की बिन्दुवार जानकारी दी। डॉ. सिंह ने कहा कि सेक्टर ऑफीसर ईव्हीएम तथा मतपेटी को खोलने एवं सीलिंग से लेकर मतगणना प्रक्रिया तक में दक्ष हो जाएं। पीठासीन अधिकारी को किसी तरह की कठिनाई आने पर वह सबसे पहले सेक्टर ऑफीसर से संपर्क करेगा। सेक्टर ऑफीसर को चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक अपने क्षेत्र में विशेष कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की शक्तियां दी गई हैं। सेक्टर ऑफीसर के प्रमुख कार्य मतदान संबंधी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करना, अपने सेक्टर का रूट चार्ट तथा मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं की निगरानी करना है। सेक्टर में कानून और व्यवस्था के संबंध में महत्वपूर्ण सूचनाएं देना, मतदाता जागरूकता अभियान एवं मतदान दलों को आवश्यक मार्गदर्शन देना भी सेक्टर ऑफीसर की जिम्मेदारी है।
प्रशिक्षण के दौरान ऑडियो तथा वीडियो प्रजेंटेशन के द्वारा ईव्हीएम के संचालन, मॉकपोल, ईव्हीएम तथा मतपेटी की सीलिंग, मतपत्र लेखा तैयार करने, मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने, पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारियों के कार्यों एवं मतदान केन्द्र में आवश्यक व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर ईव्हीएम ने ईव्हीएम के संचालन एवं मतपेटी से मतदान प्रक्रिया की सिलसिलेवार जानकारी दी। सभी सेक्टर ऑफीसर राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट का प्रतिदिन अवलोकन कर उससे नवीनतम निर्देश प्राप्त करें। अपने सेक्टर के सभी मतदान केन्द्रों का भ्रमण अनिवार्य रूप से करें। प्रशिक्षण में सभी सेक्टर ऑफीसर शामिल रहे।