राजस्व एवं भूमि सुधार से संबंधित कार्यों के स– समय निष्पादन को देखते हुए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग पटना द्वारा जारी किए गए रैंकिंग में सीतामढ़ी जिला को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी
सीतामढ़ी:राजस्व एवं भूमि सुधार से संबंधित कार्यों के स– समय निष्पादन को देखते हुए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग पटना द्वारा जारी किए गए रैंकिंग में सीतामढ़ी जिला को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ है।अक्टूबर माह की जारी रैंकिंग में सीतामढ़ी जिला ने 12 स्थान का छलांग लगाते हुए 5 वां स्थान प्राप्त किया है। जारी किए गए रैंकिंग में विभिन्न पैरामीटर पर सीतामढ़ी जिला द्वारा राजस्व एवं भूमि सुधार से संबंधित कार्यों में उल्लेखनीय प्रगति की गई है। जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय के द्वारा राजस्व एवं भूमि सुधार से संबंधित कार्यों का लगातार मॉनिटरिंग की जाती रही है। समय-समय पर समीक्षा के क्रम में आवश्यक निर्देश दिए जाते रहे हैं। फलस्वरूप म्यूटेशन, परिमार्जन प्लस, इंस्पेक्शन ऑफ़ सर्किल ऑफिस,अभियान बसेरा–2, दाखिल खारिज रिवीजन,आधार सीडिंग,जमाबंदी रद्दीकरण, राजस्व न्यायालय में मामलों की त्वरित सुनवाई एवं निष्पादन इत्यादि महत्वपूर्ण बिंदुओं से संबंधित निरंतर कार्य का नतीजा है कि सीतामढ़ी जिला ने अपने रैंकिंग में अपेक्षित सुधार करते हुए पूरे राज्य में पांचवा स्थान हासिल किया है।सितंबर माह में जिले का रैंक 17 वां था। अक्टूबर के रैंकिंग में दाखिल खारिज के निष्पादन में 75.91% के साथ कुल 10अंक में 7.59 अंक प्राप्त हुआ। वहीं परिमार्जन प्लस का 24.57 परसेंट, अभियान बसेरा–2 में 30.23%,दाखिल खारीज रिवीजन के निष्पादन में 55.85%,आधार सीडिंग में 78.82%,जमाबंदी रद्दीकरण में 41.01% मामलों का निष्पादन किया गया।इस तरह कुल 50.06%के साथ जिला को 5वां स्थान प्राप्त हुआ है।