सीतामढ़ी

पदाधिकारी द्वारा आज दूसरे दिन परिहार प्रखंड में प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाने के उद्देश्य सरकार की विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों का स्थलीय निरीक्षण किया गया

पदाधिकारी द्वारा आज दूसरे दिन परिहार प्रखंड में प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाने के उद्देश्य सरकार की विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

सीतामढी बिहार: जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा द्वारा आज दूसरे दिन सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को त्वरित एवं प्रभावी ढंग से लागू करने तथा जिले में न्याय के साथ विकास को सुनिश्चित करने के साथ-साथ प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी ने परिहार प्रखंड के बथुआरा पंचायत में उत्क्रमित उच्च विद्यालय मुजौलीया का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के क्रम में उन्होंने छात्रों की उपस्थिति पंजी शिक्षकों की उपस्थिति पंजी विद्यालय में भवन, पेयजल, पुरुष शौचालय, महिला शौचालय, बिजली, पढ़ाई की स्थिति, मध्यान भोजन का संचालन एवं गुणवत्ता, छात्रवृत्ति, पोशाक योजना, पुस्तक वितरण, स्मार्ट क्लास, कम्प्यूटर की पढ़ाई की स्थिति का जायजा लिया। जिसमें बच्चों की शिकायत पर साइकिल, पोषाक,छात्रवृत्ति योजना मद का पैसा कुछ बच्चों के खाते में नहीं जाने को लेकर तुरंत उनके खाते में भुगतान करने हेतु प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा शिक्षक की पढ़ाई को लेकर छात्रों से सभी विषयों पर चर्चा की गई छात्राओं द्वारा पीने का पानी शौचालय की व्यवस्था को लेकर शिकायत पर जिला पदाधिकारी द्वारा अनियमितता पाए जाने पर प्रधानाध्यापक का वेतन बंद करते हुए कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने निर्देशित किया कि स्मार्ट क्लास का नियमित संचालन हो एक सप्ताह के अंदर छात्राओं के लिए शौचालय पेयजल की व्यवस्था भवन की मरम्मत करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से विद्यालय संचालन को लेकर फीडबैक भी लिया जहां विद्यालय सही ढंग से नहीं चलने को लेकर काफी शिकायतें मिली। उन्होंने नल जल योजना की जांच की उन्होंने गांव में उपस्थित घरों में भी नल जल का कनेक्शन नियमित जल का संचालन, रख-रखाव,अतिरिक्त जल के लिए सोख्ता का निर्माण का जांच किया एवं ग्रामीणों से गांव में संचालित हर घर नल का जल योजना के बारे में फीडबैक लिया। गांव भ्रमण के क्रम में उन्होंने जन वितरण प्रणाली की दुकान का भी निरीक्षण किया उन्होंने वार्ड नंबर 11 के जन वितरण विक्रेता राज कुमार से ई पॉस पर खाद्यान्न वितरण की स्थिति, खाद्यान्न की गुणवत्ता भंडारण की स्तिथि, की जाँच की,उपस्थित ग्रामीणों से मापतौल की सत्यता, राशन एवं किरासन तेल वितरण की स्तिथि का भी जायजा लिया। संबंधित लाभुकों की सूची का संचालन पंजी की जांच की गई जिला पदाधिकारी द्वारा प्राप्त लाभुकों की सूची में से लाभुकों से बात कर जन वितरण विक्रेता के बारे में फीडबैक लिया गया। वही प्रधानमंत्री आवास योजना आवास निर्माण में राशि भुगतान की स्थिति, आवास निर्माण की गुणवत्ता, मजदूरी की जांच की गई। पंचायत में कैंप लगाकर आवास योजना एवं अन्य योजनाओं से संबंधित मामलों का निष्पादन करने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी परिहार को निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति का जायजा लिया गया जिसमें उन्होंने भवन, शौचालय, बिजली, बच्चों की उपस्थिति, सेविका सहायिका की उपस्थिति, पोशाक, स्वास्थ्य जांच, पोषण कार्यक्रम में संचालन की स्थिति, को देख असंतोष व्यक्त करते हुए एलएस,सीडीपीओ को तुरंत जांच कर केंद्र की स्थिति को ठीक करने को कहा उन्होंने निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी केंद्र वही चलाएं जहां शौचालय पेयजल की उत्तम व्यवस्था हो एवं डीपीओ आईसीडीएस आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करें। पंचायत में ग्रामीण सड़कों की स्थिति खराब होने पर जिला पदाधिकारी द्वारा गांव भ्रमण कर मानसून पहले जर्जर क्षतिग्रस्त ग्रामीण सड़कों पर ईट सोलिंग करने का निर्देश दिया गया उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से वृद्धा पेंशन योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त की जिसमें सभी ने बताया कि जियो टैगिंग होने के बाद सभी को पेंशन अपने खाते में ससमय पर प्राप्त हो रहा है। मनरेगा योजना अंतर्गत नाहर उड़ाही का निरीक्षण जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया जहां उन्होंने मजदूरों से बात कर मजदूरी भुगतान की स्थिति के बारे में बात की साथ ही उन्होंने योजना की गुणवत्ता की जांच की एवं उपस्थित ग्रामीणों से योजना का फीडबैक लिया। उन्होंने पंचायत सरकार भवन पंचायत का उप स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया ग्रामीण सड़कों का निर्माण एवं हर घर तक पक्की गली नाली योजनाओं की गुणवत्ता जल निकासी की व्यवस्था की जांच की। एवं उपस्थित ग्रामीणों से सरकार की अन्य योजनाओं के बारे में फीडबैक लिया तथा उनकी समस्याओं को सुनकर संबंधित पदाधिकारी को त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण उपरांत जिला पदाधिकारी ने प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड कार्यालय में बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर कार्यपालक अभियंता पुल निर्माण निगम कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कल पालक अभियंता बागमती प्रमंडल के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए तत्पश्चात उन्होंने परिहार स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध चिकित्सकों का रोस्टर आशा एएनएम के चल रहे प्रशिक्षण स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध दवाइयां आदि व्यवस्थाओं की जांच की उक्त निरीक्षण में उप विकास आयुक्त विनय कुमार,ओएसडी प्रशांत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी परिहार, अंचलाधिकारी परिहार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा के साथ बथुआरा पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button